आईफोन के बारे में कितना जानते हैं?
2016 में पहली बार आईफोन की बिक्री में गिरावट की खबरें आ रही हैं. एप्पल की कुल कमाई का 63 फीसदी हिस्सा आईफोन से आता है. कैसे बनाई आईफोन ने अपने लिए बाजार में खास जगह...
जी हां, "पर्पल"
जिस समय आईफोन मात्र आयडिया के स्वरूप में ही था, इसका प्रोजेक्ट कोड "पर्पल" था. एप्पल के एक पूर्व प्रबंधक के मुताबिक पर्पल की टीम जिस जगह काम करती थी वह किसी हॉस्टल के कमरे जैसा दिखता था. कमरे में पिज्जा की महक और दीवारों पर फाइट क्लब के पोस्टर.
समय क्या हुआ है?
स्टीव जॉब्स पहले आईफोन को 29 जून 2007 को सुबह 9:42 बजे दुनिया के सामने लाए. समारोह का समय इस तरह का रखा गया था कि जब लोग नए उत्पाद की तस्वीरें देखें तो डिस्प्ले पर दिखाई दे रहा समय ठीक उस पल असल समय से मैच करे. समय की इस पाबंदी का ख्याल कंपनी हमेशा रखती है. हालांकि 2010 में आईपैड लॉन्च करते समय एक मिनट का अंतर आ गया था.
नेक्स्ट जनरेशन की तकनीक
यह सही है कि पहला आईफोन 599 डॉलर का था, जो कि उस समय महंगा था. लेकिन एक फोन वह सब कुछ कर सकता था जो तब तक 3000 डॉलर की कीमत वाले विभिन्न उपकरण मिलकर करते थे. आईफोन ने सीडी प्लेयर, कंप्यूटर, फोन और आन्सरिंग मशीन सभी की एक साथ जगह ले ली.
क्या स्क्रीन पर क्रैक है?
जेब से जल्दी में फोन निकालने में हाथ से फिसला और जमीन पर ढेर. आईफोन की स्क्रीन अक्सर इन घटनाओं में चटख जाती है. लेकिन स्काई डाइवर जैरोड मैककिनी ने 2011 में अपना आईफोन हवा में 13,500 फुट की ऊंचाई से गिरा दिया. उनका दावा है कि इसके बावजूद फोन से कॉल की जा सकती थी.
आईपैड ने की मदद
2000 के शुरुआती सालों में एप्पल वर्चुअल कीबोर्ड वाला टैबलेट कंप्यूटर बनाने की तैयारी में था. एक दिन जब एप्पल के कर्मचारी अपने फोन की आलोचना कर रहे थे उन्हें आयडिया आया कि टैबलेट वाली ही तकनीक एक खास तरह का फोन बनाने में भी इस्तेमाल की जा सकती है. वे जुट गए क्रांतिकारी स्मार्टफोन को बनाने में.
ढेरों आईफोन
एप्पल 2007 से करीब 90 करोड़ आईफोन बेच चुका है. लेकिन चीन में आर्थिक मंदी के चलते एप्पल ने पहली बार चेतावनी दी है कि उसकी 2016 के पहले क्वार्टर की बिक्री 2015 के मुकाबले कम हो सकती है. हालांकि लोगों में एप्पल की दीवानगी में कमी नहीं आई है.
प्यार भी नफरत भी
एप्पल और सैमसंग की दुशमनी दुनिया जानती है. दोनों कंपनियों के बीच पेटेंट को लेकर सालों से कई बड़े स्तर के मुकदमे चल रहे हैं. हालांकि दूसरी ओर रिपोर्टों के मुताबिक सैंमसंग आईफोन के लिए कंप्यूटर चिप का निर्माण भी करता है.