1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईसीसी वर्ल्ड कप टीम में धोनी नहीं

४ अप्रैल २०११

वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद आईसीसी पैनल ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की टीम तैयार की है लेकिन खिताब जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी को इसमें जगह नहीं मिली. लेकिन सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह शामिल.

https://p.dw.com/p/10mtZ
तस्वीर: AP

इस टीम की कप्तानी फाइनल मुकाबला हारने वाले कुमार संगकारा को दी गई है, जबकि सबसे ज्यादा चार खिलाड़ी भी उसी टीम से हैं. चैंपियन भारत के तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. ओपनर सचिन तेंदुलकर और ऑल राउंडर युवराज सिंह के अलावा तेज गेंदबाज जहीर खान को इसमें रखा गया है. आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर इस बारे में जानकारी दी है.

इसमें बताया गया है कि आईसीसी के एक पैनल ने इन खिलाड़ियों को चुना और इसके लिए वर्ल्ड कप के दौरान इनके प्रदर्शन और आंकड़ों का खास ख्याल रखा गया. यह भी देखा गया कि भारतीय उप महाद्वीप की परिस्थितियों में ये खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन कर सकते हैं. हालांकि सिर्फ आंकड़ों के हिसाब से खिलाड़ियों को नहीं चुना गया है, बल्कि दूसरे तथ्यों को भी ध्यान में रखा गया है.

इस पैनल में आईसीसी जनरल मैनेजर और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेट कीपर डेविड रिचर्डसन प्रमुख थे. रिचर्डसन ने भारत और इंग्लैंड के बीच टाई मुकाबले के बाद कहा था कि धोनी को नियम कायदे पढ़ने चाहिए, जिस पर खासा बवाल हुआ था. रिचर्डसन के अलावा पैनल में स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड के डिप्टी एडिटर आनंद वासु, पाकिस्तान के अंपायर अलीम दार, आईसीसी मैच रेफरी रंजन मदुगले और पत्रकार क्रिस्टोफर मार्टिन जेनकिन्स शामिल रहे.

टीम इस प्रकार बनीः

सचिन तेंदुलकर (भारत)

तिकलरत्ने दिलशान (श्रीलंका)

कुमार संगकारा (श्रीलंका, विकेटकीपर और कप्तान)

महेला जयवर्धने (श्रीलंका)

एबी डीविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका)

युवराज सिंह (भारत)

शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया)

शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)

डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका)

जहीर खान (भारत)

मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)

12वां खिलाड़ीः टिम साउदी (न्यूजीलैंड)

पैनल ने जिन नामों पर विचार किया उनमें न्यूजीलैंड के रॉस टेलर और जैकब ओरम, इंग्लैंड के जोनाथन ट्रॉट और ग्रेम स्वान, आयरलैंड के केविन ओब्रायन, वेस्ट इंडीज के केमर रोच और केविन पोलार्ड, दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर, श्रीलंका के उपुल तरंगा और लसित मलिंगा और नीदरलैंड्स के रेयान टेन डोशाटे के नाम शामिल हैं.

रिपोर्टः अनवर जे अशरफ

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें