आपके असिस्टेंट का नाम क्या है?
तकनीकी दुनिया पेचीदा होती जा रही है. इसे आपके लिए आसान बनाने का काम सौंपा गया है वर्चुअल असिस्टेंट को. जानिए कौन सा असिस्टेंट आपके किस काम आ सकता है.
वॉइस असिस्टेंट
ये आपके फोन, टैबलेट या फिर स्मार्ट वॉच में होते हैं. आप इनसे बात कर सकते हैं, सवाल पूछ सकते हैं, रास्ता पता कर सकते हैं और भविष्य में अगर आप स्मार्ट होम में रहने लगें, तो ये आपके लिए टीवी और ऐसी चलाने का काम भी कर दिया करेंगे. फिलहाल चार वॉइस असिस्टेंट बाजार में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं.
सिरी
अक्टूबर 2011 में आईफोन 4एस के साथ सिरी की शुरुआत हुई. सिरी से आप अलार्म लगाने को कह सकते हैं, किसी का नंबर डायल करवा सकते हैं, एसएमएस पढ़ कर सुनाने को भी कह सकते हैं. इसके अलावा सिरी आपको मौसम का हाल बता सकता है और आपके लिए तस्वीर भी खींच सकता है. लोग कई बार मजाक मजाक में सिरी से ऊलजलूल सवाल भी पूछते हैं.
गूगल असिस्टेंट
यह सिरी जितना पुराना नहीं है. 2017 से यह एंड्रॉइड डिवाइस पर उपलब्ध है. सिरी की ही तरह ये भी आपके छोटे मोटे काम कर सकता है. गूगल लगातार इस असिस्टेंट की भाषा पर काम कर रहा है, ताकि इससे बात करते वक्त ऐसा न लगे कि आप किसी मशीन से बात कर रहे हैं. यह आपकी ओर से रेस्तरां में फोन करके पूरी बातचीत कर सकता है.
एमेजॉन एलेक्सा
अमेरिका में इसकी शुरुआत 2014 में ही हो गई थी लेकिन पूरी दुनिया तक यह 2017 के अंत में जा कर पहुंचा. एमेजॉन के सामने चुनौती थी सिरी से अलग कुछ कर दिखाने की. यह आपके लिए खाना ऑर्डर कर सकता है, घर में मौजूद अन्य स्मार्ट डिवाइस के साथ भी संपर्क कर सकता है, आपको ताजा खबरें सुना सकता है और म्यूजिक स्ट्रीम कर सकता है. इसका मुख्य काम स्मार्ट स्पीकर के साथ जुड़ा है.
माइक्रोसॉफ्ट कोर्टाना
एप्पल और गूगल को टक्कर देने में एमेजॉन काफी सफल रहा है लेकिन माइक्रोसॉफ्ट की मुश्किलें कम होती ही नहीं दिखती. बाजार में टिके रहने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने भी वॉइस असिस्टेंट बनाया लेकिन बहुत कम ही लोगों तक यह पहुंच पाया है. अमेरिका में महज चार फीसदी लोग कोर्टाना इस्तेमाल करते हैं. इसे डेस्कटॉप पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है.