"इंग्लैंड को उसकी जमीन पर हराना मुश्किल"
३ जून २०११गांगुली के यह मानने की एक बड़ी वजह वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के बीच सीरीज में ज्यादा अंतर नहीं होना है. "खिलाड़ियों के सामने खुद को फिट रखने और इंग्लैंड दौरे के लिए तरोताजा रहने की चुनौती है. यह सीरीज वेस्ट इंडीज दौरे के ठीक बाद हो रही है. भारत विंडीज को तो हरा देगी लेकिन इंग्लैंड से जीतने में मुश्किल हो सकती है. इंग्लिश टीम ने काफी अच्छा खेल दिखाया है." भारतीय टीम के नए कोच डंकन फ्लेचर के बारे में गांगुली का मानना है कि फ्लेचर बिलकुल ठीक माहौल में शुरुआत कर रहे हैं.
कोलकाता में गांगुली ने कहा, "महेंद्र सिंह धोनी के पास शानदार टीम है. मुझे उम्मीद है कि डंकन फ्लेचर एक सफल और बेहतरीन खिलाड़ियों वाली टीम से अच्छा करा पाने में कामयाब रहेंगे. डंकन फ्लेचर को भी इससे आत्मविश्वास आएगा." जुलाई में करीब ढाई महीने के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी जहां उसे चार टेस्ट, पांच वनडे और दो ट्वेंटी20 मैच खेलने हैं.
क्रिकेट में देश या क्लब को प्राथमिकता पर उठ रही बहस पर गांगुली ने कहा कि देश ही सर्वोपरि है लेकिन संतुलन साधना भी जरूरी होता है. अंतरराष्ट्रीय दौरों और आईपीएल के बीच संतुलन कायम रखने की जिम्मेदारी क्रिकेट बोर्ड की है. यह बात नहीं भूली जानी चाहिए कि बीसीसीआई ही आईपीएल कराती है.
आईपीएल एक प्लेटफॉर्म
श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने कहा है कि आईपीएल एक ऐसा दानव है जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को खत्म कर देगा लेकिन गांगुली उनसे सहमत नहीं हैं. गांगुली ने कहा कि रणतुंगा लंबे समय से यह बात कह रहे हैं कि लेकिन उन्हें नहीं लगता कि आईपीएल दानव है. मनोज तिवारी और वेणुगोपाल राव जैसे खिलाड़ियों का उदाहरण देते हुए गांगुली ने बताया कि आईपीएल के जरिए ही ये खिलाड़ी अपने लड़खड़ाते करियर को फिर उठा पाए हैं.
"यह बात नहीं भूली जानी चाहिए कि आईपीएल से कई खिलाड़ियों को फायदा हुआ है. राष्ट्रीय टीम में सिर्फ 14 खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं लेकिन उन खिलाड़ियों का क्या जिन्होंने घरेलू लीग में अच्छा प्रदर्शन किया है. आईपीएल उन सबको एक प्लेटफॉर्म देता है और वित्तीय मदद भी उन्हें मिलती है." गांगुली ने कहा कि यह आईपीएल की ही देन है कि पॉल वलथाटी को आज कई लोग जानने लगे हैं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: आभा एम