इतिहास में आज: 27 जून
२६ जून २०१३300 से ज्यादा फिल्मों में संगीत देने वाले आरडी बर्मन मशहूर संगीतकार एसडी बर्मन के बेटे थे. उनका जन्म 27 जून 1939 को हुआ था. करियर की शुरुआत उन्होंने पिता के साथ ही की थी. जब पंचम मात्र 9 साल के थे तो उन्होंने अपनी पहली धुन बनाई जो उनके पिता को इतनी पसंद आई कि उन्होंने उसे फिल्म 'फंटूश' के गाने 'ऐ मेरी टोपी पलट के आ' में इस्तेमाल कर लिया.
आरडी बर्मन के संगीत की विशेषता प्रयोगवादी धुनें मानी जाती हैं, जिनमें पश्चिमी संगीत का भारतीय संगीत के साथ संगम होता था. उनके ज्यादातर गाने आशा भोसले और किशोर कुमार के साथ रहे. उन गानों ने इन दोनो कलाकारों को भी खूब ख्याति दिलाई. कुछ गाने उन्होंने खुद भी गाए जैसे फिल्म 'शोले' का 'महबूबा महबूबा' गाना जिससे उन्होंने खूब तारीफ बटोरी.
आरडी बर्मन ने आशा भोसले को अपनी जीवन संगिनी भी बनाया. चार जनवरी 1994 को आरडी बर्मन का देहांत हो गया लेकिन उनके चाहने वालों के बीच उनका संगीत आज भी जिंदा है.