इतिहास में आजः 18 नवंबर
१६ नवम्बर २०१३18 नवंबर 1928 में निकली फिल्म स्टीमबोट विली दुनिया की पहली कार्टून फिल्मों में थी जिसमें तस्वीरों के साथ आवाज भी था. इसके बाद मिकी 130 से ज्यादा फिल्मों में दिखा. ज्यादातर फिल्में छोटी होती थीं लेकिन वह कुछ लंबी फिल्मों में भी आया है. 1942 में लेंड ए पॉ नाम की उसकी फिल्म को बेहतरीन कार्टून फिल्म के लिए ऑस्कर भी मिला.
1930 से मिकी को अखबारों में भी पढ़ा जाने लगा और 45 साल तक वह लोगों का दिल बहलाता रहा. अखबारों के लिए कार्टून बनाते थे फ्लॉयड गॉटफ्रेडसन. 1955 से 1996 तक मिकी टीवी सीरीज मिकी माउस क्लब में देखा जाने लगा. टीवी के अलावा डिजनी के वीडियो गेम में मिकी अकसर दिखता है. डिजनीवर्ल्ड में आप मिकी से जाकर मिल भी सकते हैं.
मिकी का साथ उसकी गर्लफ्रेंड मिनी देती है. उसके कुत्ते का नाम है प्लूटो. डॉनल्ड डक, गूफी उसके दोस्त हैं और मिकी का सबसे बड़ा दुश्मन है पीट जो करीब करीब मिकी जैसा ही दिखता है.