इन मशहूर हस्तियों से चिढ़ता है चीन
चीन बिल्कुल नहीं चाहता कि उसके नागरिक राजनीतिक रूप से जरा भी जागरुक हों. इसी वजह से चीन ने दुनिया भर की हस्तियों की एंट्री अपने यहां बैन कर रखी है.
गिगी हैडिड
सुपर मॉडल गिगी हैडिड को शंघाई में विक्टोरिया सीक्रेट्स के पहले शो में शिकरत करनी थी. सितंबर 2017 में गिगी ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर डाली, जिसमें उन्होंने अपनी आंखें खींचकर छोटी की थी. कुछ लोगों ने इसे चीन के लोगों का अपमान कहा और गिगी को 20 फरवरी 2018 के शो के लिए वीजा नहीं मिला.
कैटी पेरी
मशहूर पॉप स्टार कैटी पेरी को भी चीन ने वीजा नहीं दिया. पेरी को शंघाई में शो करना था. माना जा रहा है कि उन्हें 2015 में ताइवान में किये गये एक शो की वजह से वीजा नहीं दिया गया. उस शो में कैटी पेरी ने सूरजमुखी के प्रिंट वाली स्कर्ट पहनी थी. उनके हाथ में चीन का झंडा था. शो के ठीक साल भर बाद ताइवान में सनफ्लावर स्टूडेंट मूवमेंट शुरू हुआ.
लेडी गागा
पॉप स्टार लेडी गागा को भी चीन की मुख्य भूमि में दाखिला नहीं मिला. 2016 में लेडी गागा ने तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से मुलाकात की. उन्होंने दलाई लामा के प्रति अपने श्रद्धा खुलेआम जाहिर भी की. शायद बीजिंग इसी से नाराज हो गया.
ब्रैड पिट
सेवन ईयर्स इन टिबेत फिल्म करने के बाद चीन ने हॉलीवुड के अभिनेता ब्रैड पिट की एंट्री बैन कर दी. फिल्म तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा के प्रति श्रद्धा दर्शाती है. चीन दलाई लामा को आतंकवादी करार देता है.
जस्टिन बीबर
कनाडा के सिंगर और सॉन्ग राइटर बीबर को चीन के सांस्कृति मामलों के विभाग ने बैन किया है. इसी साल सितंबर में बीजिंग और शंघाई में बीबर के शो होने थे. लेकिन आयोजकों को शो रद्द करने पड़े. प्रशासन ने कोई कारण नहीं बताया. माना जा रहा है कि 2014 में बीबर के याशुकुनी मठ जाने से चीन नाराज हुआ.
बॉन जोवी
अमेरिकी रॉक बैंड बॉन जोवी को भी 2015 में चीन में तय कंसर्ट रद्द करना पड़ा. कुछ साल पहले बैंड ने ताइवान में एक शो किया था, जिसमें उन्होंने चीन प्रशासन की राजनीतिक संवदेनशीलता को चुनौती दी थी. कुछ साल पहले उनके एक वीडियो के बैकग्राउंड में दलाई लामा का फोटो भी था.
मैजिक रेड
अमेरिका के इस बैंड ने जन्मदिन के मौके पर दलाई लामा को सोशल मीडिया पर शुभकामना दी. बस, इसी से आहत होकर चीनी प्रशासन बैंड के पीछे पड़ गया. बैंड को 2015 में शंघाई का शो रद्द करना पड़ा.
ब्योर्क
आइसलैंड की गायिक ब्योर्ग ने शंघाई में एक कंसर्ट के बाद तिब्बत की आजादी का मुद्दा उठाया और "तिब्बत, तिब्बत" के नारे लगाए. तब से ब्योर्ग की एंट्री भी बैन है.
बॉब डिलन
ब्योर्ग के कंसर्ट के बाद चीन की सरकार विदेशी कलाकारों के प्रति संदेह से भर गई. रिपोर्टों के मुताबिक इस शक के चलते चीन ने बॉब डिलन को भी कंसर्ट की इजाजत नहीं दी.
रिचर्ड गियर
तिब्बत के लोगों के मानवाधिकार का मुद्दा उठाने वाले हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रिचर्ड गियर को भी चीन अपने यहां नहीं आने देता है.