इस्तीफा देने को तैयार अशोक चव्हाण
३० अक्टूबर २०१०पार्टी प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने बताया कि पार्टी अगला कदम यह रिपोर्ट आने के बाद ही उठाएगी. शनिवार को पार्टी हाई कमांड ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को तलब किया. चव्हाण ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और इस्तीफा देने की पेशकश की.
अशोक चव्हाण पर आरोप लगे हैं कि कारगिल के योद्धाओं और शहीदों की विधवाओं के लिए बनी आदर्श सोसाइटी में उन्होंने अपने रिश्तेदारों को फ्लैट दिलाए. आदर्श सोसाइटी मुंबई के पॉश कोलाबा इलाके में स्थित है.
इस बारे में चव्हाण ने शुक्रवार को माना था कि उनके कुछ दूर के रिश्तेदारों को सोसाइटी में फ्लैट मिले हैं. हालांकि इन दूर के रिश्तेदारों में उनकी सास भी शामिल है. चव्हाण ने सफाई दी कि सभी ने फ्लैट वापस कर दिए हैं. लेकिन उनकी पार्टी का नेतृत्व इस सफाई से संतुष्ट नहीं है.
सूत्र बताते हैं कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी इस बात से सख्त नाराज हैं और उनकी नाराजगी सालभर पहले मुख्यमंत्री बने चव्हाण को महंगी पड़ सकती है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलने के बाद चव्हाण ने कहा, "मैंने अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी है. इस बारे में अब फैसला उन्हीं को करना है." जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि चव्हाण के इस्तीफे पर या अन्य कोई भी फैसला रिपोर्ट आने के बाद ही होगा.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः उभ