1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

इस्राएल में मिला कांस्य युग का न्यूयॉर्क

७ अक्टूबर २०१९

पुरातत्वविदों का दावा है कि उन्हें इस्राएल में तेल अवीव के करीब जमीन के नीचे एक 5,000 साल पुराने शहर के अवशेष मिले हैं.

https://p.dw.com/p/3QqIo
Israel | Ausgrabung | Riesige antike Stadt gefunden
तस्वीर: picture-alliance/newscom/D. Hill

यह इस इलाके में पाया गया कांस्य युग का अब तक का सबसे बड़ा अवशेष है. माना जा रहा है कि इस शहर की पूरी जानकारी हासिल होने के बाद इतिहासकारों को भी कुछ बदलाव करने होंगे और समझना होगा कि इस्राएल और उसके आसपास शहरीकरण कब शुरू हुआ और किस रूप में. इस्राएल के पुरातत्व विभाग ने फेसबुक पर इस बारे में पोस्ट करते हुए लिखा कि तेल अवीव से करीब 50 किलोमीटर दूर उत्तर में स्थित एन एसुर साइट पर इस शहर के बारे में पता चला.

खुदाई के दौरान पुरातत्वविदों को कांस्य की कई छोटी छोटी आकृतियां मिलीं जो जानवरों के आकार में बनाई गई थीं. जानकारों ने इसे पूरी तरह से नियोजित एक "कॉस्मोपोलिटन" और "प्लैन्ड" शहर बताया है. अब तक के अनुमान के मुताबिक 160 एकड़ में फैले इस शहर में करीब 6,000 लोग रहा करते थे. उस जमाने के लिए यह एक काफी बड़ा शहर रहा होगा. अपने आधिकारिक बयान में पुरातन विभाग ने लिखा है, "यह कांस्य युग का न्यूयॉर्क था."

Israel | Ausgrabung | Riesige antike Stadt gefunden
तस्वीर: picture-alliance/newscom/D. Hill

खुदाई के दौरान पुरातत्वविदों को रिहाइशी इलाके, सार्वजनिक स्थल, सड़कें और गलियां मिलीं. यहां एक मंदिर भी था और शायद यहां जानवरों की बलि भी दी जाती थी. ऐसा दावा इसलिए क्योंकि यहां जानवरों की जली हुई हड्डियां मिली हैं. इसके अलावा कई औजार, मूर्तियां और मिट्टी के बर्तन भी मिले हैं. विशेषज्ञों के अनुसार यह शहर मुख्य रूप से कृषि पर निर्भर रहा होगा और आसपास के राज्यों के साथ व्यापार भी किया करता था. यहां कुछ ऐसी भी चीजें मिली हैं जिनकी उम्र 7,000 साल बताई जा रही है.

पुरातत्वविद इस बात से हैरान हैं इतने सालों पहले किस आधुनिक अंदाज में शहर की योजना बनाई गई थी. एक बयान में कहा गया है, "इस आकार का शहर बगैर पूर्व योजना और प्रशासनिक तंत्र के मुमकिन नहीं हो सकता."

Israel | Ausgrabung | Riesige antike Stadt gefunden
तस्वीर: picture-alliance/newscom/D. Hill

माना जाता है कि कांस्य युग में बहुत छोटे छोटे गांव हुआ करते थे. इस तरह का शहर पुरातत्वविदों को काफी हैरान कर रहा है. इसके अध्ययन से इस्राएल के अलावा आसपास के इलाकों मसलन सीरिया, जॉर्डन और फलस्तीन के इतिहास के बारे में अहम जानकारी मिल सकेगी.

आईबी/एनआर (एपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

वह लड़ाई जिसने अरब दुनिया में इस्राएल की धाक जमा दी