1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ईयू ने फूंकी यूरो जोन में नई जान

२१ जुलाई २०११

ग्रीस को आर्थिक मदद की अगली किस्त देने से पहले यूरोपीय संघ उस पर कुछ कड़े कायदे मानने का दबाव बढ़ा रहे हैं. यूरो मुद्रा वाले देशों में ग्रीस बुरी हालत में है और उसे बाहर से पैसों की जरूरत पड़ रही है.

https://p.dw.com/p/120xo
epa02834419 French President Nicolas Sarkozy arrives at a eurozone heads of state meeting at the european council headquarters in Brussels, Belgium 21 July 2011.European leaders are meeting to hammer out a deal on a second bailout for Greece and consequently halt the debt crisis from spreading to Spain and Italy, two of the 17-member eurozone_s biggest economies. EPA/OLIVIER HOSLET +++(c) dpa - Bildfunk+++
ग्रीस में सारकोजीतस्वीर: picture alliance/dpa

शुक्रवार को हुए यूरोजोन सम्मलेन में तय हुआ कि बुरी अर्थव्यवस्था से जूझ रहे देशों को कम ब्याज दर पर मदद दी जाए. इसमें ग्रीस, आयरलैंड और पुर्तगाल जैसे देश शामिल हैं. ब्रसल्स में यूरोपीय संघ और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के उच्च अधिकारियों के बीच सम्मलेन में तय किया गया कि इन देशों की ऋण चुकाने की समय सीमा को भी बढ़ा दिया जाए. सम्मलेन में जो प्रस्ताव तैयार किया गया, उसके अनुसार अब इन देशों को 7.5 साल की जगह 15 साल में ऋण चुकाना होगा और ब्याज दर 4.5 फीसदी की जगह 3.5 प्रतिशत होगी. इस खबर के आते ही यूरो के दाम में बढ़ोतरी देखी गई.

ग्रीस और आयरलैंड लम्बे समय से ऐसे बदलावों की मांग कर रहे थे. आर्थिक संकट से गुजर रहे इन देशों के अनुसार यूरोजोन की शर्तें अब तक बहुत कड़ी थीं और उन शर्तों के चलते आर्थिक सुधार मुश्किल था. यूरोपीय संघ और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने मई 2010 में ग्रीस को 110 अरब यूरो का राहत पैकैज देने का फैसला किया, लेकिन ग्रीस के लिए यह नाकाफी साबित हो रहा है. इसीलिए अब दूसरे राहत पैकेज की चर्चा चल रही है. नया पैकेज 100 अरब यूरो का आंका जा रहा है. इसमें से निजी बैंकों का योगदान 30 अरब यूरो का हो सकता है.

NO FLASH!!! German Chancellor Angela Merkel, center, speaks with the media as she arrives for an EU summit of eurogroup members at the EU Council building in Brussels on Thursday, July 21, 2011. Eurozone leaders are moving closer to signing off on a second bailout for Greece but markets are fretting that any deal that emerges later Thursday may imply a Greek debt default after a plan to slap a tax on banks appears to have been shelved. (Foto:Virginia Mayo/AP/dapd)
यूरोजोन सम्मलेन पहुंची जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केलतस्वीर: dapd

इससे पहले बुधवार को बर्लिन में देर रात तक चली बैठक में जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल, फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सारकोजी और यूरोपियन सेन्ट्रल बैंक के अध्यक्ष ज्यों क्लोद त्रिशे राहत पैकेज को लेकर आम सहमति पर पहुंचे. गुरुवार को ब्रसल्स पहुंच कर मैर्केल ने कहा, "मैं उम्मीद करती हूं कि हम एक नया ग्रीस प्रोग्राम बना पाएंगे. यह एक अहम संकेत है. और इस प्रोग्राम के जरिए हम समस्या को जड़ से उखाड़ना चाहते हैं."

रिपोर्टः एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी