ए आर रहमान ग्रैमी एवॉर्ड के लिए नामांकित
४ दिसम्बर २००९ए आर रहमान के "जय हो" गाने ने दुनिया में धूम मचा दी थी जिसकी धमक एशिया से अमेरिका तक सुनाई दी. रहमान को दो एकेडमी एवॉर्ड और एक गोल्डन ग्लोब एवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. "जय हो" की सफलता का सफ़र अनवरत जारी है और उसका अगला पड़ाव ग्रैमी एवॉर्ड दिख रहा है. इस गाने को सर्वश्रेष्ठ गीत की श्रेणी में पुरस्कार के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है. इसके अलावा "स्लमडॉग मिलियनेयर" को सर्वश्रेष्ठ साउंडट्रैक एलबम के लिए भी पुरस्कार मिल सकता है.
सरोद वादक उस्ताद अमजद अली ख़ान को भी उनकी एलबम 'एन्शियन्ट साउन्ड्स' के लिए परंपरागत संगीत वर्ग में नामांकित किया गया है. 'एन्शियन्ट साउन्ड्स' को उस्ताद अमजद अली ख़ान और इराक़ी-अमेरिकी संगीतकार रहीम अलहज ने एक साथ तैयार किया है. इस एलबम के सात ट्रैक उस्ताद अमजद अली ख़ान ने संजोए हैं जबकि एक ट्रैक अलहज ने तैयार किया है.
ग्रैमी एवॉर्ड संगीत की दुनिया में सबसे बड़े पुरस्कार माने जाते हैं और उन्हें "संगीत का ऑस्कर" कहा जाता है. यह पहली बार है जब 44 साल के ए आर रहमान को ग्रैमी एवॉर्ड के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है. "जय हो" गाने को प्रख्यात गीतकार गुलज़ार ने लिखा है.
हालांकि ग्रैमी एवॉर्ड के लिए रहमान का सफ़र आसान नहीं है और उन्हें "द रेस्लर" फ़िल्म के टाइटल ट्रैक, कैडिलेक रेकॉर्ड्स के "वन्स इन ए लाइफ़टाइम", ट्विलाइट के "डिकोड" और हाना मोन्टाना के "द क्लाइंट" से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है. ग्रैमी एवॉर्ड समारोह अगले साल लॉस एंजलिस में 31 जनवरी को होना है.
ब्रितानी निर्देशक डैनी बॉयल की फ़िल्म "स्लमडॉग मिलियनेयर" को आठ ऑस्कर पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था. किसी भारतीय ने पहली बार ऑस्कर पुरस्कार जीते थे और शुरुआत दोहरी कामयाबी के साथ हुई थी. रहमान के संगीत और उनके "जय हो" गीत के लिए उन्हें ऑस्कर पुरस्कार दिया गया था. इसी फ़िल्म के लिए भारत के रसूल पोकुट्टी को साउंड मिक्सिंग वर्ग में ऑस्कर मिला था. हालांकि ये पुरस्कार उन्हें इयान रैप और माइकल सेमानिक के साथ दिया गया था.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: ए कुमार