एक नजर में 2016
2016 दुनिया के लिए बहुत ही उथल पुथल और हैरान करने वाला साल रहा. कौन कौन सी बड़ी घटनाएं हुई 2016 में.
उत्तर कोरिया का धमाका
साल की शुरुआत उत्तर कोरिया ने धमाके के साथ की. पांच जनवरी को उत्तर कोरिया ने हाइड्रोजन बम के सफल परीक्षण का एलान किया.
हार गया इंसान
कृत्रिम या मशीनी बुद्धि के बढ़ते प्रभाव का नतीजा 12 मार्च 2016 को दुनिया ने देखा. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गो खिलाड़ी को कृत्रिम बुद्धि वाली अल्फा गो मशीन ने हरा दिया.
सादिक खान का मेयर बनना
मई 2016 में पाकिस्तानी मूल के सादिक खान लंदन के मेयर बने. 46 साल के खान भारी अंतर से चुनाव जीते. यह पहला मौका था जब कोई मुस्लिम पश्चिमी दुनिया के किसी महानगर का मेयर बना.
पॉकेमन गो का खुमार
छह जुलाई 2016 को दुनिया के सामने पॉकेमन गो नाम का गेम सामने आया और देखते ही देखते इसने सबको खुमार में ले लिया. यह वीडियो गेम इतिहास का सबसे मशहूर गेम बन गया.
अमेरिका में नस्ली हिंसा
जुलाई-अगस्त में अमेरिका में पुलिस की फायरिंग में कुछ अश्वेत युवकों की मौत के मामले सामने आए. एक के बाद मामलों ने अमेरिकी समाज में मौजूद नस्लवाद को सामने लाकर रख दिया. कई जगहों पर दंगे भी हुए.
ब्रेक्जिट
24 जून 2016 को यूरोप में बड़ी दरार पड़ी. ब्रिटेन की जनता ने जनमत संग्रह के जरिये साफ कर दिया कि वह यूरोपीय संघ में नहीं रहना चाहती. डेविड कैमरन को प्रधानमंत्री पद छोड़ना पड़ा. ब्रिटेन 2017 में यूरोपीय संघ से अलग हो जाएगा.
ट्रक हमले
जुलाई में फ्रांस के तटीय शहर नीस और दिसंबर में जर्मन राजधानी बर्लिन ने ट्रक हमलों का सामना किया. दोनों ही जगह ट्रक से लोगों को रौंदा गया. नीस में 80 से ज्यादा लोग मारे गए और बर्लिन में आठ लोगों की जान गई.
तख्ता पलट की नाकाम कोशिश
तुर्की में सात जुलाई 2016 की रात राष्ट्रपति रेचप तैयप एर्दोआन के तख्तापलट की कोशिश हुई. सेना के एक धड़े की यह कोशिश नाकाम रही. संघर्ष में 300 से ज्यादा लोग मारे गए. इस नाकाम कोशिश के बाद से तुर्की में राष्ट्रपति के विरोधियों को निशाना बनाया जा रहा है.
रियो ओलंपिक
अगस्त में हड़तालों और विरोध प्रदर्शनों के बावजूद ब्राजील रियो ओलंपिक का आयोजन कराने में सफल रहा. 46 स्वर्ण पदकों के साथ अमेरिका पदक तालिका में शीर्ष पर रहा. ब्रिटेन ने चीन को पीछे छोड़ दूसरा स्थान हासिल किया.
चिबोक की बेटियों की वापसी
2014 में नाइजीरिया में सक्रिय आतंकवादी संगठन बोको हराम ने चिबोक के स्कूल से 276 छात्राओं को अगवा किया. दो साल की लंबी जद्दोजहद के बाद 2016 में चिबोक और अन्य स्कूलों की बच्चियां वापस आईं. वापस लौटी छात्राओं में कई गर्भवती थीं
नोटबंदी
भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर की रात अचानक 500 और 1,000 रुपये के नोट पर पाबंदी लगाने का एलान किया. सरकार के इस फैसले से मचा आर्थिक हड़कंप अब भी जारी है.
डॉनल्ड ट्रंप
सारे अनुमानों और कयासों को धराशायी करते हुए डॉनल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीता. विवादास्पद चुनाव अभियान के बावजूद वह हिलेरी क्लिंटन को हराने में सफल रहे. ट्रंप की जीत को दुनिया के लिए टर्निंग प्वाइंट भी कहा जा रहा है.
फेक न्यूज
डॉनल्ड ट्रंप की जीत के बाद फेक न्यूज का जिक्र भी आया. इंटरनेट और सोशल मीडिया के दौर में फर्जी खबरें देने वाली कई वेबसाइटों का पता चला. किसी तरह ज्यादा से ज्यादा क्लिक बटोरकर विज्ञापन पाने की होड़ में इंटरनेट की विश्वसनीयता को भी धक्का लगा.