ऑस्कर पुरस्कारों का एलान
२८ फ़रवरी २०११लॉस एजेंलिस के कोडैक स्टूडियो के सामने लाल कालीन पर एक के बाद एक सितारे लंबी गाड़ियों से उतरकर फोटो खिंचवाते अंदर घुसे और फिर पंरपरागत ढंग से पुरस्कार समारोह शुरू हुआ. पहला अवॉर्ड सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री की श्रेणी में दिया गया. इस बार बाजी मारी मेलिसा लिओ ने.
कई दशकों से हॉलीवुड में एक्टिंग कर रही 50 साल की लिओ को 'द फाइटर' में अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला. पुरस्कार जीतने के बाद लिओ इतनी खुश हुई कि उनके मुंह से अपशब्द निकल पड़े. इन्हें बीप बीप करना पड़ा.
'द फाइटर' ने एक और पुरस्कार जीता. सह अभिनेत्री के बाद फिल्म के सपोर्टिंग पुरुष एक्टर क्रिस्टियान बेल को भी ऑस्कर पुरस्कार मिला. पुरस्कार लेने मंच पर पहुंचे बेल ने शानदार चुटकुला सुनाया.
डेनमार्क की फिल्म ''इन ए बैटर वर्ल्ड'' को विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला. फिल्म समाज पर जोरदार तंज करने वाली कहानी है. कहानी का आधार एक डॉक्टर परिवार है.
कई अहम श्रेणियों में ऑस्कर जीतने वालों की सूची इस प्रकार है:
बेस्ट मोशन पिक्चर ऑफ द ईयर: द किंग्स स्पीच
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: कोलिन फर्थ (द किंग्स स्पीच)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: नैटली पोर्टमैन (ब्लैक स्वान)
सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता: क्रिस्टियान बेल (द फाइटर)
सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री: मेलिसा लिओ (द फाइटर)
बेस्ट एनिमेटेड फिल्म: टॉय स्टोरी 3
एचीवमेंट इन सिनेमैटोग्राफी: इनसेप्शन
एवीवमेंट इन डायरेक्शन: टॉम हूपर (द किंग्स स्पीच)
बेस्ट फॉरन लैंग्वेज फिल्म: इन ए बैटर वर्ल्ड (डेनमार्क)
एडैपटेड स्क्रीनप्ले: डेविड शिडलर, (द किंग्स स्पीच)
ओरिजनल स्कोर: ट्रेंट रेजनर और एटिकस रोज (द सोशल नेटवर्क)
किसे कितने ऑस्कर:
द किंग्स स्पीच: 4 अवॉर्ड (12 श्रेणियों में नामांकन)
इनसेप्शन: 4 अवॉर्ड (8 श्रेणियों में नामांकन)
सोशल नेटवर्क: 3 अवॉर्ड (8 श्रेणियों में नामांकन)
द फाइटर: 2 अवॉर्ड (7 श्रेणियों में नामांकन)
टॉय स्टोरी 3: 2 अवॉर्ड (5 श्रेणियों में नामांकन)
एलिस इन वंडरलैंड: 2 अवॉर्ड (3 श्रेणियों में नामांकन)
ब्लैक स्वान: 1 अवॉर्ड (5 श्रेणियों में नामांकन)
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: ईशा भाटिया