ऑस्ट्रेलिया का क्रिकेट पर राज खत्मः रैना
९ फ़रवरी २०११भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना मानते हैं कि चार बार की वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया टीम का क्रिकेट पर एकछत्र राज खत्म हो चुका है और 19 फरवरी से शुरू हो रहे 10वें वर्ल्ड कप में भारत सहित उपमहाद्वीप की अन्य टीमें हावी रहेंगी.
खब्बू बल्लेबाज रैना ने कहा कि वर्ल्ड कप में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड की टीमों में कांटे की टक्कर होगी. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की टीम लगातार अच्छा खेल रही है, खास तौर से एशेज जीतने के बाद से उसके प्रदर्शन में निखार आया है.
उन्होंने कहा कि यह नया वर्ल्ड कप है और पिछले चार सालों में ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले दूसरी टीमों ने भी अपने खेल को बेहतर किया है. उन्होंने कहा कि सफल होने के लिए टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत जरूरी है.
रैना के मुताबिक बैटिंग पावर प्ले अहम होगा, क्योंकि सपाट विकटों पर हाई-स्कोरिंग मैच होंगे, जिससे बैटिंग पावर प्ले को अच्छी तरह इस्तेमाल करना होगा.
रिपोर्टः पीटीआई/एस खान
संपादनः ए जमाल