1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में हड़ताल की आशंका

२ जून २०१२

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ी हड़ताल कर सकते हैं. प्रदर्शन के आधार पर तय की गई आय के मुद्दे पर क्रिकेटरों का विरोध है. इंग्लैंड दौरे से पहले हड़ताल की आशंका.

https://p.dw.com/p/156qp
तस्वीर: picture-alliance/John Gollings/Arcaid

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ एसीए के अध्यक्ष पॉल मार्श ने कहा कि अभी तय नहीं हो पाया है कि पहली जुलाई तक प्रस्ताव पारित होगा या नहीं. उधर ऑस्ट्रेलिया अखबारों का कहना है कि खिलाड़ी इंग्लैंड के एक दिवसीय दौरे या फिर टी 20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार करने की सोच रहे हैं. सितंबर अक्टूबर में श्रीलंका में टी20 विश्व कप आयोजित किया जाना है. अखबार के मुताबिक, "खिलाड़ियों और प्रबंधन के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं और इनके और खराब होने की भी आशंका है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कोई समझौता करने को तैयार नहीं है. उसने सभी राज्यों में बिग बैश (ऑस्ट्रेलियाई टी 20) कॉन्ट्रैक्ट रोक दिए हैं और कहा है कि नया समझौता नहीं होने पर 50 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना भरना पड़ेगा."

अखबारों ने कहा है कि खिलाड़ी और राज्य के प्रबंधक अगले महीने होने वाले इंग्लैंड दौरे का बहिष्कार कर सकते हैं.

मार्श ने कहा कि उनके साथी व्यापक तौर पर विरोध का विचार कर रहे हैं क्योंकि जब तक पुराना खत्म नहीं हो जाता, नया समझौता होने की कोई उम्मीद नहीं है. "समझौते के लिए सिर्फ 29 दिन बचे हैं. इसलिए हम इस स्थिति के लिए भी तैयार हैं कि जुलाई खत्म होने तक कोई समझौता नहीं हो सकेगा. हम अलग अलग विकल्पों के बारे में विचार कर रहे हैं."

Ricky Ponting Cricketspieler 2009
तस्वीर: AP

कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एक ऐसा समझौता कर रहा है जिसमें खिलाड़ियों को प्रदर्शन के आधार पर पैसा दिया जाएगा. खिलाड़ियों का कहना है कि वह ज्यादा पैसे की मांग नहीं कर रहे लेकिन कम पैसे भी नहीं चलेंगे खासकर ऐसे समय जब खेल में काफी पैसा है. इससे भी बड़ा विवाद का मुद्दा यह है कि खिलाड़ियों की आय उनके प्रदर्शन के आधार पर होगी. इस समय खिलाड़ी कुल क्रिकेट आय का 26 फीसदी कमाते हैं. लेकिन नए समझौते के तहत ये कम हो जाएगी.

एएम/एमजी (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी