"ओ यारो" कॉमनवेल्थ खेलों का थीम सॉन्ग रिलीज
२९ अगस्त २०१०रहमान ने लगभग पांच मिनट तक कॉमनवेल्थ खेलों का थीम सॉन्ग गाया. सुनने वालों में दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा और कॉमनवेल्थ खेल आयोजन समिति के मुखिया सुरेश कलमाड़ी भी मौजूद थे.
रहमान ने कहा, "यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मुझे यह गीत तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई. यह आसान नहीं था. मैंने छह महीने पहले ही इस गाने पर काम शुरू कर दिया और कल रात यह काम पूरा हुआ."
इस मौके पर बेहद खुश नजर आ रहे कलमाड़ी ने थीम सॉन्ग रिलीज हो जाने को खेलों के सफलतापूर्वक आयोजन की अच्छी शुरुआत बताया. उन्होंने कहा, "शुरुआत अच्छी हो जाए तो समझो आधा काम हो गया. अब से आप हर जगह इसी गाने को सुनेंगे. यह शानदार कॉमनवेल्थ खेलों की दिशा में पहला कदम है, जिसका वादा हमने कई साल पहले किया." कॉमनवेल्थ खेलों के थीम सॉन्ग को कुछ देर से रिलीज किया गया है. असल में खेलों से जुड़ी तमाम गतिविधियों पर नजर रखने वाले मंत्रियों के समूह ने रहमान से गाने में कुछ बदलाव करने को कहा.
कलमाड़ी ने कहा कि वह कॉमनवेल्थ खेलों की टिकटों की ब्रिकी और जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में होने वाले उद्घाटन समारोह की तैयारियों से खुश हैं. उन्होंने बताया, "उद्घाटन समारोह में हम देश की पांच हजार साल पुरानी संस्कृति को पेश करेंगे. जहां तक टिकटों की ब्रिकी का सवाल है तो हम इससे खुश हैं. पिछले दो दिन में गुड़गांव में ही आठ सौ टिकट बिक चुके हैं. ये बढिया है. हम अब तक के सबसे शानदार कॉमनवेल्थ खेल कराने के लिए तैयार हैं. मैं यही संदेश देना चाहता हूं."
शनिवार को थीम सॉन्ग रिलीज के मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने रहमान की खुल कर तारीफ की. उन्होंने कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि रहमान ने यह गीत तैयार किया है. इस काम के लिए उनसे बेहतर कोई हो नहीं सकता था. मुझे लगता है कि पूरी दिल्ली और भारत इस गीत पर झूमेगा."
शीला दीक्षित ने माना कि खेलों से जुड़ी कई समस्याएं अभी बाकी हैं लेकिन भरोसा भी जताया कि आखिर में सब अच्छा होगा. वहीं हुड्डा ने कॉमनवेल्थ खेलों के लिए हर तरह की मदद का आश्वासन दिया.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः ओ सिंह