1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओबामा का दौरा, ताज होटल को जाने वाले रास्ते बंद रहेंगे

३ नवम्बर २०१०

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की यात्रा के दौरान मुंबई के ताज महल होटल को जाने वाले सारे रास्ते बंद कर दिए जाएंगे. ओबामा के दो दिन के मुंबई दौरे में जनता के लिए होटल के पास सारी सड़कें और गेटवे ऑफ इंडिया बंद रहेंगे.

https://p.dw.com/p/PwpC
तस्वीर: UNI

संयुक्त पुलिस कमिश्नर रजनीश सेठ ने कहा, "ओबामा नवंबर 6 और 7 को मुंबई में रहेंगे. हमनें उनके लिए सारे सुरक्षा बंदोबस्त कर दिए हैं. वह एक विश्व नेता है जिन पर हमले कभी भी हो सकते हैं." होटल को पूरी तरह केवल ओबामा और उनके साथ आने वाले अधिकारियों के लिए रखा गया है. सेठ ने कहा कि होटल को जाने वाली सारी सड़कें पूरी तरह बंद कर दी जाएंगी. साथ ही, आसपास के इलाकों में रह रहे लोगों की सुविधा का भी ध्यान रखा गया है और गाड़ियों के मालिकों के लिए पास भी दे दिए गए हैं. अब तक 500 पास बांटे गए हैं.

Indien Sikh Regimental Centre Brass Band
तस्वीर: UNI

उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के काफिले के लिए जो सड़कें तय की गई हैं, उन्हें जनता के लिए बंद कर दिया गया है. सेठ ने कहा कि ओबामा की सुरक्षा की जिम्मेदारी मुंबई पुलिस के हाथों में भी है और ऐसा कहना सही नहीं होगा कि अमेरिकी सुरक्षा अधिकारी पूरी तरह ओबामा की सुरक्षा का ख्याल रख रहे हैं.

उनसे जब पूछा गया कि ओबामा मुंबई हवाई अड्डे से किस तरह होटल पहुंचेंगे, तो उन्होंने कहा कि ओबामा के लिए सड़कें भी तैयार कर दी गई हैं और होटल तक लाने के लिए हैलिकॉप्टर का भी बंदोबस्त कर दिया गया है. हालांकि राष्ट्रपति की योजना के बारे में अभी कुछ नहीं पता है.

दीवाली पर होटल के आसपास वाले इलाकों, यानी गेटवे ऑफ इंडिया और ताज के पास पटाखें छोड़ने की अनुमति नहीं है. 6 और 7 नवंबर, दोनों दिन लोगों को गेटवे ऑफ इंडिया पर भी जाने की अनुमति नहीं है. सेठ ने कहा कि ताज के पास वाली दुकाने बंद रहेंगी लेकिन बाकी शहर में दुकानें और बाजार सामान्य तौर से खुले रहेंगे.

महाराष्ट्र पुलिस का खास फोर्स वन बल और क्विक रिसपॉन्स बल सुरक्षा ढांचे का हिस्सा हैं. अधिकारियों का कहना है कि मुंबई में अपनी यात्रा के दौरान ओबामा उन लोगों को श्रद्धांजलि देंगे जिन्होंने मुंबई हमलों में अपनी जान गवाई. दीवाली पर अमेरिकी राष्ट्रपति एक स्कूल जाकर बच्चों के साथ रोशनी का यह त्योहार मनाएंगे.

रिपोर्टः पीटीआई/एमजी

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी