ओबामा सबसे अच्छे राष्ट्रपति नहीं !
२ जुलाई २०१०अमेरिका के सिएना कॉलेज रिसर्च इंस्टिट्यूट ने यह सर्वे कराया. इसमें कॉलेजों और यूनिवर्सिटियों के 238 प्रेजिडेंशल स्कॉलर्स से बात की गई. सर्वे में शामिल अमेरिका के 43 राष्ट्रपतियों में पिछले अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश 39वें नंबर पर रहे. लेकिन पहले नंबर पर फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट ने जगह बनाई रखी है. वह पहले के कई सर्वे में भी पहले नंबर पर रह चुके हैं.
सर्वे में स्कॉलर्स को 43 राष्ट्रपतियों को 20 गुणों के आधार पर रेटिंग देने को कहा गया. इन गुणों में अमेरिकी नीतियों और कानूनों को बेहतर बनाने से लेकर निष्ठा और कल्पनाशीलता जैसी कई बातें शामिल की गईं.
इस लिस्ट में ओबामा ने रोनाल्ड रीगन को पीछे छोड़ा है. रीगन को 18वां स्थान मिला है. सिएना कॉलेज रिसर्च इंस्टिट्यूट ने 1982 में यह सर्वे शुरू किया. तब से पांच बार फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट को पहला स्थान मिल चुका है. उनके बाद थियोडर रूजवेल्ट, अब्राहम लिंकन, जॉर्ज वॉशिंगटन और थॉमस जेफरसन का नंबर है। जब से सर्वे शुरू हुआ है, यही लोग पहले पांचों स्थान हासिल करते आए हैं, बस आपस में इनका नंबर ऊपर नीचे होता रहा है.
रिपोर्टः एजेंसियां/ विवेक कुमार
संपादनः ए जमाल