ओबामा से 1984 के दंगों के मामले में गुहार
२४ सितम्बर २०१०सिख फॉर जस्टिस नाम के न्यूयॉर्क के संगठन ने फिलाडेल्फिया में अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात की. इस संगठन ने दंगों में भूमिका होने के लिए भारत के परिवहन मंत्री कमलनाथ के खिलाफ न्यूयॉर्क में मामला भी दर्ज कराया है. सिख फॉर जस्टिस के कानूनी सलाहकार गुरपतवंत सिंह पनुन ने बताया, "राष्ट्रपति से छोटी सी मुलाकात हुई. उन्होंने हमारी बात को संयम के साथ सुना और हां में गर्दन भी हिलाई." पनुन ने बताया कि यह अनौपचारिक मुलाकात उस वक्त हुई जब ओबामा डेमोक्रेट सांसद जो सेस्टैक के चंदा जमा अभियान के लिए फिलाडेल्फिया पहुंचे. पनुन ने यह नहीं बताया कि ओबामा ने उनकी बातों पर क्या कहा.
सिख फॉर जस्टिस के संयोजक बख्शीश सिंह संधु ने बताया कि ओबामा को 1984 की घटनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई और आग्रह किया गया कि जब वे नवंबर में भारत जाएं तो सरकार के सामने इस मामले को उठाएं.
पनुन ने कहा, "सिखों के दुखों को ओबामा से बेहतर दुनिया का कोई और नेता नहीं समझ सकता क्योंकि वह खुद ऐसे अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं जिसने अमेरिका में भेदभाव और अन्याय झेला है." पनुन ने कहा कि उनका संगठन ओबामा की भारत यात्रा तक अमेरिकी प्रशासन को इस मुद्दे की याद दिलाता रहेगा. जनवरी 2009 में पद संभालने वाले राष्ट्रपति बराक ओबामा पहली सरकारी यात्रा पर नवंबर में भारत जा रहे हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः एन रंजन