ओलंपिक खेल स्थगित होने के कगार पर
२३ मार्च २०२०ओलंपिक खेलों का इस साल जुलाई में जापान में आयोजन होना है और इसके लिए जापान में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. लेकिन दुनिया भर में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस साल खेलों के आयोजन पर काले बादल गहराते जा रहे हैं. संक्रमण से जुड़ी चिंताओं की वजह से कनाडा ने टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है.
खेलों को एक साल स्थगित कर देने की अपील करते हुए, कनाडा की ओलंपिक समिति ने कहा, "यह सिर्फ खिलाड़ियों के स्वास्थ्य के बारे में नहीं है. यह सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था के बारे में है."
इसके पहले अंतरराष्टीय ओलंपिक समिति का कहना था कि अगले चार हफ्तों में इस विषय पर निर्णय लिया जा सकता है. पर इस समयसीमा की भी आलोचना हुई, जब ब्रिटेन की 200 मीटर की विश्व चैंपियन दीना अशर-स्मिथ ने इसे "गैर-जिम्मेदाराना" कहा.
खुद जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा है कि हो सकता है खेलों को स्थगित करने के अलावा कोई और रास्ता ना बचे.
ऑस्ट्रेलिया ने अपने खिलाड़ियों को कहा है कि वे टोक्यो ओलंपिक्स 2021 को ध्यान में रखते हुए तैयारी करें. इसके पहले जापानी अधिकारियों और ओलंपिक अधिकारियों स्थगन की संभावना को सिरे से नकार रहे थे और लगातार कह रहे थे कि ओलंपिक खेल अपने तय समय के अनुसार ही होंगे. लेकिन खिलाड़ियों और खेल संगठनों की आलोचना हाल के दिनों में बढ़ गई है.
प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने जापान की संसद में कहा कि उनका देश अभी भी यह सुनिश्चित कराने के लिए प्रतिबद्ध है कि खेल पूरी तरह से हों. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि, "अगर यह मुश्किल हो जाता है, तो हमारे पास खिलाड़ियों के हितों को सबसे ऊपर रखते हुए खेलों को स्थगित करने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं रह जाएगा."
इसके कुछ ही घंटे पहले अंतरराष्टीय ओलंपिक समिति ने कहा था की "स्थगन का परिदृश्य" उन विकल्पों में शामिल है जिन पर विचार किया जा रहा है और इस पर निर्णय अगले चार हफ्तों में लिया जा सकता है.
समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक ने आपात बातचीत के बाद खिलाड़ियों को एक खुले पत्र में लिखा, "इंसानी जिंदगियां हर चीज से ऊपर हैं. खेलों के आयोजन से भी ऊपर." उन्होंने यह भी लिखा, "खेलों को रद्द कर देने से किसी भी समस्या का हल नहीं निकलेगा. इसलिए यह हमारे एजेंडा पर ही नहीं है."
समिति ने यह चेतावनी जरूर दी थी कि खेलों को आगे बढ़ाने के लिए जो इंतजाम करने पड़ेंगे वो बहुत जटिल हैं. लेकिन आलोचना रुकी नहीं. अमेरिकी लेजेंड कार्ल लुइस तक ने खेलों को आगे बढ़ाने की अपील की.
सीके/एए (एएफपी)
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore