ओलंपिक विजेताओं की मौजूदगी में मना स्वतंत्रता दिवस
भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के ठीक पहले ओलंपिक खेलों में पदक जीत कर आए खिलाड़ियों ने जश्न-ए-आजादी में चार चांद लगाए. देखिए लाल किले के पास मनाए गए स्वतंत्रता दिवस समारोह की कुछ झलकियां.
मोदी का आठवां संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से आठवीं बार देश को संबोधित किया. उनके पहले लाल किले से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 10 बार, इंदिरा गांधी 16 बार और जवाहरलाल नेहरू 17 बार देश को संबोधित कर चुके हैं.
महामारी के बीच दूसरा संबोधन
मोदी लाल किले पर गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करते हुए. महामारी के बीच दूसरी बार स्वतंत्रता दिवस पर देश को संबोधित करते हुए मोदी ने कई घोषणाएं की.
कोविड की छाया
2020 में समारोह पर कोविड महामारी की व्यापक छाया दिखाई दी थी. स्कूली बच्चों को शामिल नहीं किया गया था और अतिथियों की संख्या भी बहुत कम कर दी गई थी. इस बार इंतजामों में थोड़ी ढील दी गई और कई अतिथियों को बुलाया गया.
ओलंपिक विजेता मौजूद
अतिथियों में आकर्षण का केंद्र थे वे सभी खिलाड़ी जिन्होंने हाल ही में संपन्न हुए टोक्यो ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और पदक भी जीते. इस तस्वीर में मास्क पहने इन सभी खिलाड़ियों के बीच भाला-फेंक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा को भी देखा जा सकता है.
सेना ने निकाला मार्च
भारतीय सेना के विभिन्न अंगों के जवानों ने भी समारोह में हिस्सा लिया. लाल किले के सामने मार्च करते हुए सेना के जवान.
चांदी का नक्शा
अहमदाबाद में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चांदी का यह भारत का नक्शा पेश किया गया जिसमें नक्शे के ठीक बीच में 'भारत माता' की एक तस्वीर भी है.