1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कई और देशों को गैस की सप्लाई रोक सकता है रूस

२७ अप्रैल २०२२

रूस ने पोलैंड और बुल्गारिया की गैस सप्लाई रोकने का एलान कर दिया है. हालांकि, सचमुच सप्लाई रुकी है या नहीं, इसे लेकर अलग-अलग खबरें आ रही हैं. यूरोपीय देशों ने सप्लाई रोकने को "ब्लैकमेल" कहते हुए झुकने से इनकार किया है.

https://p.dw.com/p/4AVk0
यमाल पाइपलाइन पर काम करता बेलारूस का एक कर्मचारी
यमाल पाइपलाइन पर काम करता बेलारूस का एक कर्मचारीतस्वीर: Sergei Grits/AP Photo/picture alliance

पोलैंड और बुल्गारिया को गैस की सप्लाई रोकने के बाद रूस ने कहा है कि रूबल में भुगतान न करने वाले अन्य देशों को गैस की सप्लाई बंद की जा सकती है. रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव का कहना है कि रूबल में भुगतान की मांग पश्चिमी देशों के रूसी मुद्रा संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई के कारण पैदा हुई है. पेस्कोव का कहना है कि पश्चिम ने एक "अभूतपूर्व गैरदोस्ताना कार्रवाई" के जरिये उनकी "चोरी" कर ली है.

बुधवार को पत्रकारों के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान पेस्कोव ने चेतावनी दी कि दूसरे यूरोपीय ग्राहक भी अगर भुगतान का समय आने पर रूबल में गैस के पैसे नहीं देंगे, तो उनकी सप्लाई का नल भी बंद हो सकता है.

रूस ने पोलैंड और बुल्गारिया की सप्लाई बंद कर दी है, जिसे यूरोपीय संघ ने ब्लैकमेल करार दिया है. पेस्कोव ने इससे इनकार किया है और जोर देकर कहा, "रूस ऊर्जा संसाधनों का भरोसेमंद सप्लायर है और अपने करारों की शर्तों से बंधा हुआ है." पेस्कोव की दलील है कि रूबल में भुगतान की मांग का कारण विशुद्ध रूप से तकनीकी है और कीमतों या करार की दूसरी शर्तों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

इस बीच सर्बिया ने कहा है कि बुल्गारिया को गैस की सप्लाई रोकने का बाल्कन देशों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. सर्बिया पड़ोसी देश बुल्गारिया के जरिये हर रोज 60 लाख क्यूबिक मीटर गैस हासिल करता है. सर्बिया के ऊर्जा मंत्री जोराना मिहाइलोविच ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि सप्लाई रोकी नहीं गई है. उनका कहना है आने वाले दिनों में स्थिति और जटिल होने की आशंका से अधिकारी पहले ही विकल्पों की ओर देख रहे हैं.

सर्बिया की रूसी गैस पर निर्भरता बहुत है और देश में तेल के क्षेत्र में एकाधिकार भी रूसी कंपनी गाजप्रोम के हाथ में है. सर्बिया ने यूक्रेन युद्ध के बाद रूस पर प्रतिबंध नहीं लगाए हैं.

गाजप्रोम ने एक दिन के नोटिस पर सप्लाई बंद कर दी है
गाजप्रोम ने एक दिन के नोटिस पर सप्लाई बंद कर दी हैतस्वीर: Maxim Shipenkov/dpa/picture alliance

बदले की कार्रवाई

पोलैंड का कहना है कि रूस ने इस हफ्ते उस पर लगाए प्रतिबंधों का बदला लेने के लिए अचानक गैस की सप्लाई रोकी है. मंगलवार को पोलैंड ने इन प्रतिबंधों का एलान किया, जिसमें 50 रूसी ओलिगार्कों और कंपनियों को निशाना बनाया गया है. इनमें गाजप्रोम भी शामिल है. पोलैंड का कहना है कि प्रतिबंधों का एलान करने के कुछ ही घंटे बाद उसे नोटिस मिला कि गाजप्रोम रूबल में भुगतान नहीं करने की वजह से गैस की सप्लाई रोक रहा है.

पोलैंड के प्रधानमंत्री मातेउस मोराविकी ने संसद में कहा है कि उनका देश डरेगा नहीं. उन्होंने यह भी कहा कि बीते सालों में कई देशों से गैस हासिल करने के लिए उठाए कदमों के कारण पोलैंड सुरक्षित है. सांसदों ने प्रधानमंत्री का समर्थन करते हुए खड़े होकर तालियां बजाईं और कहा कि "गैस ब्लैकमेल" का कोई असर नहीं होगा.

पोलैंड और बुल्गारिया को गैस की सप्लाई रोकने के बाद यूरोपीय संघ के अधिकारियों ने इस मुद्दे पर आपात बैठक बुलाई है. यूरोपीय आयोग की प्रमुख उर्सुला फॉन डेय लेयन का कहना है कि संघ के देश रूसी गैस की कटौती का सामना करने के लिये तैयार हैं. लेयन ने यह भी कहा कि पोलैंड और बुल्गारियों को उनके पड़ोसी देशों से गैस की सप्लाई की जायेगी.

रूसी हमले का शिकार हुई खारकीव की इमारत
रूसी हमले का शिकार हुई खारकीव की इमारत तस्वीर: Wolfgang Schwan/Anadolu Agency/picture alliance

बुल्गारिया में एक महीने तक दिक्कत नहीं

बुल्गारिया का कहना है कि कम से कम एक महीने तक गैस की सप्लाई में कोई दिक्कत नहीं होगी. गाजप्रोम ने महज एक दिन की नोटिस पर सप्लाई बंद करने का एलान किया है. हालांकि, बुल्गारिया के ऊर्जा मंत्री आलेक्जेंडर निकोलोव का कहना है कि गैस की आपूर्ति अब भी चालू है.

इस बीच हंगरी के विदेश मंत्री ने कहा है कि बुल्गारिया को गैस की सप्लाई रोकने का असर उनके देश पर नहीं होगा. हंगरी तक गैस बुल्गारिया से होकर आती है. विदेश मंत्री पीटर सिजार्तो ने कहा है, "मैं हर किसी को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि बुल्गारिया को गैस न देने का मतलब बुल्गारिया के जरिये गैस का ट्रांजिट रोकना नहीं है."

यह भी पढ़ेंः यूक्रेन के आसपास भी दिखने लगा हमले का असर

ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रुस का कहना है कि पश्चिमी देशों को रूसी आक्रमण से लड़ाई में यूक्रेन को मजबूत करने के लिये उसे विमान देने चाहिये. ब्रितानी विदेश मंत्री का कहना है, "यूक्रेन की किस्मत संतुलन पर निर्भर है और वह पश्चिमी देशों से यूक्रेन को सैन्य सहायता बढ़ाने की मांग करती हैं. " ट्रुस ने कहा, "अगर पुतिन सफल हुए, तो पूरे यूरोप में ऐसी मुश्किलें आयेंगी, जिन्हें बयान नहीं किया जा सकता. साथ ही, पूरी दुनिया के लिये भयानक नतीजे होंगे. हम फिर कभी सुरक्षित महसूस नहीं कर सकेंगे. तो हमें लंबी लड़ाई के लिये तैयार रहना होगा और यूक्रेन को अपना समर्थन दोगुना करना होगा."

मारियोपोल से आम लोगों को निकालने पर अब तक समझौता नहीं
मारियोपोल से आम लोगों को निकालने पर अब तक समझौता नहींतस्वीर: Peter Kovalev/TASS/dpa/picture alliance

यह भी पढे़ंः यूक्रेन में नई जान फूंकेगी अमेरिकी मदद

रूसी हमले का दावा

रूसी सेना का कहना है कि उसने पश्चिमी देशों से यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई पर हमला किया है. रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेंकोव ने बुधवार को कहा कि समुद्र से दागे गये क्रूज मिसाइल ने जापोरिझिया के एक अल्युमिनियम प्लांट में जमा किये हथियारों को निशाना बनाया है. कोनाशेंकोव का कहना है कि ये हथियार अमेरिका और यूरोपीय देशों ने भेजे थे. कोनाशेंकोव ने यह भी बताया कि रूसी लड़ाकू विमानों ने यूक्रेन के 59 ठिकानों को निशाना बनाया है. रूस के मुताबिक ये वे इलाके हैं, जहां सेना और हथियारों की भारी मौजूदगी है. उन्होंने यह भी कहा कि रूसी तोपों ने यूक्रेन के 573 ठिकानों पर गोलाबारी की है.

मारियोपोल के स्टील प्लांट पर रूसी सेना हमले कर रही है. यहां कुछ आम लोग और सैनिक फंसे हुए हैं. इस बीच मारियोपोल के मेयर के एक सहयोगी ने बताया है कि मारियोपोल से आम लोगों को निकालने की दिशा में अब तक कोई समझौता नहीं हो सका है.

यूक्रेन के जनरल स्टाफ का कहना है कि रूसी सेनाएं खारकीव और दोनेत्स्क के इलाके में हमले कर रही हैं और उन्होंने कुछ बस्तियों पर कब्जा कर लिया है. युद्धभूमि से जो खबरें आ रही हैं, उनकी तत्काल पुष्टि करना संभव नहीं है.

पूर्वी यूक्रेन में रूसी सेना के हमले लगातार जारी हैं
पूर्वी यूक्रेन में रूसी सेना के हमले लगातार जारी हैंतस्वीर: Evgeniy Maloletka/AP/picture alliance

ब्रिटेन के सांसदों पर प्रतिबंध

रूस ने ब्रिटेन के 287 सांसदों पर प्रतिबंध लगा दिया है. ब्रिटेन ने भी रूसी सांसदों पर प्रतिबंध लगाने का एलान किया था. रूसी विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, "ब्रिटेन सरकार के 11 मार्च को लिए गए फैसले में 386 स्टेट ड्यूमा के सदस्यों पर प्रतिबंध लगाया गया. इसके जवाब में हाउस ऑफ कॉमंस के 287 सदस्यों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है." मंत्रालय का कहा है कि इन सदस्यों के तत्काल प्रभाव से रूस आने पर रोक लगाई जा रही है. हाउस ऑफ कॉमंस में कुल 650 सदस्य हैं.

ड्रोन कंपनी डीजीआई टेक्नोलॉजी का कहना है कि वह रूस और यूक्रेन में अपनी गतिविधियां फिलहाल अस्थाई रूप से बंद कर रही है. कंपनी के मुताबिक यह फैसला इसलिए किया गया है, ताकि युद्ध के दौरान कंपनी के ड्रोन और दूसरे उपकरणों का इस्तेमाल रोका जा सके.

रसायन बनाने वाली प्रमुख कंपनी बीएएसएफ ने कहा है कि वह रूस और बेलारूस में अपना ज्यादातर कारोबार जुलाई की शुरूआत में बंद कर देगी. जर्मन कंपनी ने बुधवार को बताया कि उसने हमलों को देखते हुए दोनों देशों में "नया कारोबार पहले से ही बंद कर दिया था" और अब जो काम पहले से चल रहा है, उसे भी जुलाई में बंद कर दिया जाएगा. हालांकि, भोजन उत्पादन को इससे बाहर रखा गया है, क्योंकि कंपनी का कहना है, "लड़ाई की वजह से भोजन के संकट की आशंका है."

एनआर/वीएस (एपी, एएफपी, रॉयटर्स)