1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

कर्मचारियों के पास आईफोन नहीं देखना चाहतीं चीनी कंपनियां

२५ दिसम्बर २०१८

चीन की तकरीबन 20 कंपनियों ने सोशल मीडिया पर घोषणा कर कहा है कि वह चीन की एक देसी कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए उसके उत्पादों को खरीदेंगी. वहीं कुछ कारोबारी संघ एप्पल के निष्कासन की अपील कर रहे हैं.

https://p.dw.com/p/3AcZR
USA Apple Privacy
तस्वीर: picture alliance / dpa

अमेरिका में काफी दवाब का सामना कर रही कंपनी हुआवे को अब चीन की कंपनियों से समर्थन मिला है. कई चीनी कंपनियां अपने कर्मचारियों को हुआवे डिवाइसेज खरीदने के लिए भारी छूट दे रही हैं और आईफोन छोड़ने के लिए कह रही हैं.

वेबसाइट निक्केई एशियन रिव्यू ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि यह कदम हुआवे के मुख्य वित्तीय अधिकारी मेंग वानझो को अमेरिकी अभियोजकों के अनुरोध पर कनाडा में हिरासत में लेने के बाद उठाया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, "कई चीनी कारोबारियों ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि अगर वे कंपनी की सहायता के लिए हुआवे के स्मार्टफोन खरीदेंगे तो उन्हें छूट मिलेगी. हुआवे की कीमतों को भी 10 से 20 फीसदी तक कम कर दिया गया है. वहीं कई कंपनियां पूरी कीमत का भुगतान भी कर रही हैं."

China Huawei Filialie in Huaibei
तस्वीर: picture-alliance/dpa/C. Jialiang

रिपोर्ट में कहा गया है कि 20 से अधिक चीनी कंपनियों ने सोशल मीडिया पर घोषणा की है कि वे अन्य हुआवे उत्पादों की खरीद में इजाफा करेंगी. कुछ अन्य चीनी कंपनियां भी एप्पल के उत्पादों का बहिष्कार कर रही है. रिपोर्ट में यहां तक लिखा है कि "चीनी मीडिया के मुताबिक, शंघाई के एक व्यापार संघ ने कहा है कि वह एप्पल उत्पादों को खरीदने वालों को निष्काषित कर देगा."

चीन की एक अदालत ने दिसंबर में क्वालकॉम के समर्थन में फैसला सुनाते हुए ज्यादातर आईफोन मॉडल्स के आयात और बिक्री पर रोक लगा दी है. क्वालकॉम का दावा है कि एप्पल ने उसके दो पेटेंट का उल्लंघन किया है.

आईएएनएस