1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'कश्मीर में सैन्य कटौती की जरूरत नहीं'

१४ जनवरी २०११

जम्मू कश्मीर में सेना की कटौती पर सेना और गृह मंत्रालय के मतभेद उभर आए हैं. गृह सचिव जीके पिल्लई के मुताबिक जम्मू कश्मीर से 25 फीसदी सेना घटाई जाएगी. वहीं सेना प्रमुख जनरल सिंह का कहना है कि ऐसा करने की जरूरत नहीं हैं.

https://p.dw.com/p/zxYa
तस्वीर: UNI

गृह सचिव के बयान के उलट सैन्य प्रमुख जनरल वीके सिंह ने कहा, ''हमें अभी ऐसा नहीं लगता कि हमें सेना की संख्या में कटौती करनी चाहिए. अगर वह अर्धसैनिक बलों और पुलिस फोर्स की संख्या में कटौती करना चाहते हैं तो हम कुछ नहीं कहेंगे.''

जाहिर है मामला अब सीधे रक्षा और गृह मंत्रालय के बीच चला गया है. आर्मी चीफ के मुताबिक जम्मू कश्मीर में हालात अभी ऐसे नहीं हुए हैं कि वहां सैनिकों की संख्या कम कर दी जाएगा. सेना दिवस की पूर्व संध्या पर गृह सचिव के बयान के संबंध में उन्होंने ये जवाब दिया.

इससे पहले शुक्रवार को ही भारत के गृह सचिव जीके पिल्लई ने जम्मू कश्मीर से 25 फीसदी सैनिकों को कम करने की बात कही. नई दिल्ली में पिल्लई ने कहा, '''जम्मू कश्मीर में विश्वास पैदा बढ़ाने के उपायों के तहत राज्य में सुरक्षाकर्मियों की संख्या 25 प्रतिशत कम की जाएगी.''

गृहसचिव के मुताबिक जमीनी हालात के आधार पर जितनी जल्दी संभव होगा, उतनी जल्दी घाटी से सेना कम की जाएगी. उन्होंने कहा, '' अगर वहां शांति हो, हिंसा नहीं हो, लोग को कोई परेशानी नहीं हो तो सेना धीरे धीरे कम की जा सकती है और तब यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सेना सिर्फ सीमा पर ही हो और वह भी घुसपैठ रोकने के लिए.'' हालांकि पिल्लई ने कटौती की बात तो कही लेकिन इसके लिए समयसीमा नहीं बताई.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी