1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"कसाब को सजा से भारत पाक रिश्ते पर असर नहीं"

९ मई २०१०

पाकिस्तान का कहना है कि मुंबई के आतंकवादी हमलों के दोषी आमिर अजमल कसाब को फांसी की सजा देने से भारत के साथ प्रस्तावित बातचीत पर कोई असर नहीं पड़ेगा. दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक होने वाली है.

https://p.dw.com/p/NJK4
कसब को मिली मौत की सजातस्वीर: AP

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि कसाब को सजा सुनाए जाने के मामले पर पाकिस्तान अपनी प्रतिक्रिया फैसले पर विस्तृत नजर डालने और विशेषज्ञों से बातचीत के बाद देगा. उन्होंने कहा कि इससे दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की प्रस्तावित बातचीत पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

कुरैशी ने बताया कि वह शीघ्र ही भारतीय विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के साथ अपनी बातचीत की तारीख तय कर लेंगे. उन्होंने मुंबई के आतंकवादी हमले को एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताई और कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था. कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान भी आतंकवाद का शिकार है और जिन लोगों ने आतंकी हमलों में अपनों को खोया है, वे मुंबई की घटना की भयावहता समझ सकते हैं.

मुंबई में नवंबर 2008 के आतंकवादी हमले के बाद अजमल कसाब को जिन्दा पकड़ लिया गया था. उसके पाकिस्तानी नागरिक होने की बहुत पहले ही पुष्टि हो चुकी है. मुकदमे के बाद हाल ही में मुंबई की एक विशेष अदालत ने उसे मौत की सजा सुनाई है. भारत का आरोप है कि तीन दिन तक चले इस हमले की साजिश पाकिस्तान में रची गई. इस आतंकी हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी.

Pakistans Aussenminister Shah Mahmood Qureshi
पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशीतस्वीर: AP

पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने माना कि पिछले छह दशक से भारत और पाकिस्तान के बीच अविश्वास का माहौल है लेकिन अब आगे बढ़ कर इसे दुरुस्त करने की जरूरत है. भूटान में पिछले दिनों सार्क सम्मेलन के दौरान जब भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी मिले, तभी दोनों देशों ने रुकी हुई बातचीत शुरू करने की बात कही थी.

दोनों प्रधानमंत्रियों ने अपने अपने विदेश मंत्रियों से कहा कि वे बातचीत का खाका तैयार करें. इस सिलसिले में पूछे जाने पर कुरैशी ने कहा कि दोनों ही देश आपस में बातचीत के लिए राजी हैं और वे जल्द ही इस मामले में भारत के विदेश मंत्री से संपर्क करेंगे. उन्होंने कहा कि दोनों देश परमाणु हथियारों से संपन्न हैं और मुद्दे को सुलझाने के लिए जंग कोई विकल्प नहीं हो सकता, इसलिए हमें बातचीत का रास्ता ही तलाशना होगा.

अमेरिका में पाकिस्तानी मूल के संदिग्ध आतंकवादी फैसल शहजाद की गिरफ्तारी के बारे में पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा कि यह एक बेहद गंभीर मामला है और इसकी अभी जांच चल रही है. कुरैशी ने कहा कि अभी इस मुद्दे पर चर्चा से बचना चाहिए. उन्होंने कहा, "हम पाकिस्तान या कहीं और आतंकवाद के खिलाफ हैं. इसकी भर्त्सना करते हैं. आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में पाकिस्तान अमेरिका का साथी है."

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल