1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कांगो में सामूहिक बलात्कार की निंदा

२६ अगस्त २०१०

अफ्रीकी देश कांगों 154 महिलाओं से बलात्कार का मामले सामने आए. तनाव वाले इलाकों में महिलाओं को हवस का शिकार बना रहे हैं विद्रोही. बलात्कार के मामलों पर अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने आपात बैठक बुलाई.

https://p.dw.com/p/OweJ
संयुक्त राष्ट्र की आंखों के सामनेतस्वीर: AP

अमेरिका ने कहा है कि वह ‘दिल दहला देने वाले' अपराध करने वालों को कानून के घेरे में लाने में पूरी मदद करेगा. अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने बलात्कार और बच्चों के साथ हो रही बदसलूकी की कड़े शब्दों में निंदा की. क्लिंटन ने कहा, ''इन अपराधों के न्याय के लिए अमेरिका संयुक्त राष्ट्र और कांगो के साथ मिलकर हरसंभव सहयोग करेगा.'' अमेरिका के कड़े रुख के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी कांगों की स्थिति पर एक आपात बैठक बुलाई है.

उत्तरी कांगो के लुवुंगी शहर में जुलाई में रवांडा के हुतु और माइ मलिशिया ने कब्जा किया था. इन विद्रोहियों ने लुवुंगी में मानवाधिकारों को बर्बर ढंग से तहस नहस कर दिया. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक विद्रोहियों ने इस दौरान 154 महिलाओं से बलात्कार किया.

संयुक्त राष्ट्र ने पिछले साल ही कांगो में यौन अपराधों को रोकने के लिए एक प्रस्ताव पास किया था. इस प्रस्ताव में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने के प्रावधान है. उम्मीद की जा रही है कि इस प्रस्ताव के तहत ही अब दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों से अपील की है कि वह सीमाएं तोड़ते हुए कांगो की मदद के लिए सामने आएं.

कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के तहत भारत समेत कई देशों के 20 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि शांति सेनाओं को हफ्ते भर बाद बलात्कार के मामलों की सूचना मिली. संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने अपने एक उच्च अधिकारी को कांगो के दौरे पर भेजा है.

कांगो रवांडा की सीमा से लगा हुआ है. रवांडा में छिड़े गृहयुद्ध का कांगों पर पिछले 14 साल से सीधा असर पड़ रहा है. 2009 में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक कांगो में हर महीने 45,000 आम नागरिक मारे जाते हैं. एक अनुमान के मुताबिक कांगो में बीते 14 साल में हुई हिंसा में साढ़े पांच लाख लोग मारे जा चुके हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: उभ