कान फिल्म महोत्सव 2013
कान समारोह की भव्य शुरुआत. अमिताभ बच्चन की अदाकारी वाली द ग्रेट गैट्सबी फिल्म समारोह के शुरुआत में दिखाई गई.
रेड कारपेट पर ग्लैमर
फिल्मी पर्दे पर और उसके सामने समारोह की भव्य शुरुआत हुई. फिल्मोत्सव की शुरुआत द ग्रेट गैट्सबी से हुई. महोत्सव के उद्घाटन में फिल्म के नायक और सुपर स्टार लियोनार्डो डी कैप्रियो और अमिताभ बच्चन भी मौजूद थे.
स्टार और फिल्मों का मेला
फेस्टिवल के पोस्टर पर अमेरिकी अदाकार जोआने वुडवर्ड और पॉल न्यूमन के ऐतिहासिक सीन वाली तस्वीर है जो 1963 की है. कान इतिहास और वर्तमान के बीच पुल बनाना चाहता है. कोट आजुर में नई बेस्ट फिल्में दिखाई जाएंगी.
जर्मन फिल्में साइडलाइन
कान में जर्मन फिल्में अक्सर साइड में हो जाती हैं. डारिया बेलोवा की कॉम उंड श्पील नाम की एक शॉर्ट फिल्म अंतरराष्ट्रीय सेक्शन में दिखाई जानी है.
कान प्रमुख
कान फिल्म समारोह के निर्विवाद प्रमुख थिएरी फ्रेमो हैं और कला मामलों के प्रमुख गिलेस याकोब. इन दोनों ने कान फिल्म समारोह को दुनिया का सबसे अहम समारोह बना दिया.
जूरी में विद्या बालन
स्टीवन स्पीलबर्ग के नेतृत्व वाली जूरी में इस बार भारत की मशहूर अदाकारा विद्या बालन शामिल हैं. इससे पहले शर्मिला टैगोर भी इस जूरी का हिस्सा रह चुकी हैं.
ईरानी फिल्में
ईरान के असगर फरहादी अपनी नई फिल्म 'ले पासे' ले कर आए हैं. उनकी आखिरी फिल्म 'नादेर एंड सिमिन- आइने ट्रेनुंग' ने ऑस्कर तो जीता ही था, बर्लिनाले का भी गोल्डन बेयर अपने नाम किया. इस बार भी मुद्दा तलाक का ही है, लेकिन एक फ्रांसीसी और इरानी के बीच.
अफ्रीका से कम
अफ्रीका से कोई फिल्म कान फिल्म समारोह में आगे तक पहुंचे ऐसा कम ही होता है. इस बार चैड के निर्देशक महमत सालेह हारुन दूसरी बार यहां पहुंचे हैं, इस बार वे फिल्म 'गिरगिस' के साथ आए हैं.
फ्रांसीसी फिल्में
कान में पारंपरिक रूप से फ्रांसीसी फिल्में काफी दिखाई जाती हैं. इस साल कम से कम सात फ्रांसीसी फिल्में प्रतियोगिता में हैं. फ्रांसुआ ओजोन देश के प्रमुख फिल्म निर्देशक हैं.
हॉलीवुड से
फ्रांस की फिल्मों के अलावा हॉलीवुड से भी ढेरों फिल्में आती हैं. कई साल से जोएल और एथेन कोएन यहां आ रहे हैं. इस साल उनकी 'इनसाइड लेविन डेविस' फिल्म समारोह में दिखाई जा रही है.
चीन से
एशिया की फिल्मों के बगैर कोई भी फिल्म समारोह संपन्न नहीं होता. इस साल चीन से जिया य्हांगके की फिल्म 'तियान झू डिंग' दिखाई जाएगी.
पाम पुरस्कारों की होड़ में
19 फिल्में गोल्डन पाम की दौड़ में हैं. जो भी इस पुरस्कार को जीतता है वह खुद पर गर्व महसूस करता है. जिन्हें अब तक यह पुरस्कार मिला है वे बेहद मशहूर रहे हैं. 26 मई को पुरस्कार दिए जाएंगे.