1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

काले धन पर मॉरीशस करेगा भारत की मदद

२० फ़रवरी २०११

काले धन पर आलोचना का सामना कर रहे मॉरीशस ने भारत को अवैध संपत्ति के स्रोतों का पता लगाने में पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है. उसने हर वित्तीय घोटाले को उसके साथ जोड़ने पर आपत्ति भी जताई है.

https://p.dw.com/p/10KlB
तस्वीर: bilderbox

मॉरीशस के वित्त मंत्रालय ने कहा है कि काले धन का पता लगाने में मॉरीशस भारत के साथ सहयोग करता रहा है और पिछले दिनों दोनों देशों के इस सहयोग को और सुदृढ़ बनाया गया है. भारतीय मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में मॉरीशस के वित्त मंत्रालय ने यह भी कहा है कि वह मांगे जाने पर मॉरीशस के बैंकों में भारतीय नागरिकों के खातों के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराएगा.

लेकिन साथ ही वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने यह भी कहा है कि वे काले धन की किसी सनसनीखेज तलाश की अनुमति नहीं देंगे. मॉरीशस ने इस बात पर भी आपत्ति जताई है कि हर वित्तीय घोटाले के साथ उसका नाम जोड़ दिया जाता है.

मॉरीशस से सावधानी

भारत में विदेशी पूंजीनिवेश के मामले में मॉरीशस पहले नंबर पर है और हाल के दिनों में यह आशंका जताई जा रही है कि भारतीयों का काला धन मॉरीशस होकर फिर से देश में लाया जा रहा है. टेलिकॉम और रीयल एस्टेट क्षेत्रों में मॉरीशस की वेंचर कैपिटल कंपनियों के निवेश में तेजी के बाद भारतीय अधिकारियों ने सावधानी बरतनी शुरू कर दी है.

टैक्स फ्रेंडली मॉरीशस हमेशा से भारत में निवेश करने वालों में अत्यंत लोकप्रिय रहा है, लेकिन इसका फायदा भारत से काले धन को मॉरीशस ले जाने और वहां से फिर से औपचारिक रूप से भारत लाने वालों ने भी उठाया है. लेकिन मॉरीशस हर भारतीयों के बारे में सूचना देने से इनकार कर रहा है. उनका कहना है कि सूचनाएं स्थापित अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर प्रदान की जाएंगी.

स्विट्जरलैंड को भारतीय काले धन का सबसे प्रमुख लक्ष्य बताया जाता है. स्विस अधिकारियों ने भी भारत को किसी भारतीय के बैंक खाते के बारे में तभी सूचना देने की बात कही है जब उसकी मांग संदिग्ध कर चोरी के अपराध के सिलसिले में होगी. मॉरीशस का कहना है कि भारत के साथ उसकी वर्तमान संधि में बैंकिग जानकारी के आदान प्रदान का प्रावधान है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें