1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

काले धन में नीचे गिरा भारत

१९ जनवरी २०११

स्विस बैंकों से काला धन वापस लाने और उसे छिपा कर रखने वाले लोगों के नाम सार्वजनिक करने का दबाव सरकार पर बढ़ रहा है. इस बीच एक नई रिपोर्ट के मुताबिक काले धन के निर्यात में 104 अरब डॉलर के साथ भारत एशिया में चौथे नंबर पर.

https://p.dw.com/p/zzPm
तस्वीर: bilderbox

धन को अवैध रूप से देश से बाहर भेजे जाने के मामले में एशिया में चीन पहले नंबर पर है. वॉशिंगटन के ग्लोबल फाइनैंशल इन्टीग्रिटी के मुताबिक 2000 से 2008 के बीच चीन से करीब 22 खरब काला धन बाहर गया जबकि उसी अवधि में मलेशिया से बाहर जाने वाला काला धन 291 अरब डॉलर है. 109 अरब डॉलर के साथ फिलिपींस इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है जबकि भारत और इंडोनेशिया से बाहर जाने वाला काला धन 104 अरब डॉलर आंका गया है.

Währungsunion DDR und BRD 1990 Flash-Galerie
तस्वीर: picture alliance/dpa

पांच देशों का किया धरा

इस रिपोर्ट के मुताबिक एशिया से निर्यात होने वाला 96 फीसदी काला धन इन्हीं पांच देशों से बाहर गया है. अगर दुनिया के सभी विकासशील देशों की बात की जाए तो उनके काले धन का करीब 45 फीसदी हिस्सा इन देशों से बाहर गया. रिपोर्ट में विकासशील देशों को भी रैंकिंग दी गई है जिसमें चीन पहले स्थान (22 खरब डॉलर) पर है. रूस (427 अरब डॉलर) दूसरे स्थान पर, मेक्सिको (416 अरब डॉलर) तीसरे नंबर पर, सऊदी अरब (302 अरब डॉलर) चौथे और मलेशिया (291 अरब डॉलर) पांचवे स्थान पर है.

भारत नीचे गिरा

रिपोर्ट का कहना है कि भारत काले धन के निर्यात में विकासशील देशों की लिस्ट में 15वें नंबर पर है. पहले इस लिस्ट में भारत पांचवे नंबर पर था. थिंक टैंक के मुताबिक इस क्षेत्र में भारत अन्य देशों से तीन कारणों के चलते पिछड़ रहा है. पहला कारण यह है कि तेल उत्पादक देश जैसे संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत, वेनेजुएला, कतर, नाइजीरिया, कजाख्स्तान और इंडोनेशिया से बाहर जाने वाला काला धन अब भारत को पीछे छोड़ रहा है. दूसरा, काला धन दूसरे रास्तों से भारत में वापस पहुंच रहा है. तीसरा, संयुक्त अरब अमीरात और कतर जैसे देश 2008 की रिपोर्ट में शामिल नहीं किए गए.

कैसे जाता है काला धन

रिपोर्ट के अनुसार रिश्वत, चोरी, दलाली और टैक्स चोरी जैसे रास्तों से अवैध धन को देश से बाहर भेजा जाता है. इन जरियों से काले धन को बाहर भेजे जाने के मामले तेल निर्यातक देशों जैसे कुवैत, नाइजीरिया, कतर, रूस, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और वेनेजुएला से खासतौर पर सामने आते हैं. रूस, संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत और नाइजीरिया अवैध धन के बड़े केंद्र के रूप में उभर रहे हैं. विश्लेषकों का कहना है कि विकास के लिए निर्धारित रकम का बड़ा हिस्सा काले धन के रूप में देश से बाहर जा रहा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें