किस्मत से जुड़ी जर्मन मान्यताएं
अक्सर हम कई छोटी मोटी चीजों से किस्मत को जोड़ लेते हैं. देखिए जर्मनी में लोग किन चीजों को लकी मानते हैं.
घोड़े की नाल
घोड़े की नाल यानि शक्ति और साहस का प्रतीक. रोमन और केल्ट साम्राज्य में घोड़े को जूते पहनाना शुरू किया गया था. तब से इन्हें अच्छी किस्मत का प्रतीक माना जाता है. धारणा है कि अगर इसके खुले हिस्से को ऊपर की तरफ करके दरवाजे पर लटकाया जाए तो बुराइयां दूर भागती हैं और घर में खुशियां आती हैं.
हमेशा लकी
यूरोप में प्राचीनकाल से ही सूअर को समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इन दिनों इसके पुतले पिसे हुए बादाम से बनाए जाते हैं. इसके सिर पर एक हैट और उस पर चार लौंग लगाए जाते हैं. ये सब एक साथ मिलकर और भी ज्यादा अच्छी किस्मत का प्रतीक बन जाते हैं.
चिमनी की सफाई
घर की चिमनी का जाम हो जाना, यानि कुछ बुरा होने का संकेत. घर की चिमनी को साफ करने का मतलब होता है इन बुराइयों से घर को मुक्त कराना. आज भी जर्मनी के कुछ इलाकों में यह चलन है कि चिमनी साफ करने वाले और कूड़ा उठाने वाले घर घर चिमनी साफ करने जाते हैं और इनाम में पैसे या तोहफा पाते हैं.
किसानों का दोस्त
गुबरैला खेतों में प्राकृतिक कीटनाशकों की तरह काम करता है. ये दिन में करीब 100 कीटों को खा जाते हैं. यूरोप में खास तरह के गुबरैले पाए जाते हैं जिनकी पीठ पर सात डॉट होते हैं. इन्हें मदर मेरी के सात वरदानों के तौर पर देखा जाता है.
रक्षक है जहरीला मशरूम
यूरोप की कई परीकथाओं की किताबों में इस तरह के मशरूम दिखाई देते हैं. हालांकि ये मशरूम जहरीले होते हैं. यूरोप में आम धारणा है कि इस तरह के मशरूम लोगों की भूत चुड़ैल से रक्षा करते हैं.
धातु से भविष्यवाणी
भविष्य में झांकने के लिए सदियों से लोग ज्योतिषियों का सहारा लेते आए हैं. रोमनकाल से ही नववर्ष की पूर्व संध्या पर एक खास परंपरा प्रचलित है. सीसे को आग पर पिघलाया जाता है और फिर इसे ठंडे पानी के बर्तन में डाला जाता है. ठंडा होने पर वह जैसी आकृति लेता है उसी को भविष्य की तरफ इशारा माना जाता है.
फॉरचून कुकीज
माना जाता है कि इसे मुंह में रखते ही आपके मुंह से अच्छे शब्द निकलने लगेंगे. फॉर्चून कुकीज का चलन पूर्वी एशियाई देशों चीन और जापान से आया है. 19वीं सदी में आप्रवासियों के साथ ये कुकीज अमेरिका पहुंचीं और फिर वहां से यूरोप. जर्मनी में इन्हें काफी पसंद किया जाता है.
टूटता तारा
कई देशों में टूटते हुए तारे का दिखना खास माना जाता है. यह आम धारणा है कि इसे देखते ही आंख बंद करके मांगी गई मुराद जरूर पूरी होती है. लेकिन शर्त यह है कि आप किसी को न बताएं कि आपने क्या मांगा है.
आसमानी ज्वालामुखी
जर्मनी की ही तरह कई देशों में माना जाता है कि हवा में आतिशबाजी करके प्रकाश के साथ हुई ध्वनि से बुरी आत्माओं को भगाया जा सकता है. पश्चिमी देशों में नए साल की पूर्व संध्या पर आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत किया जाता है. यह चलन भारत में भी अब आम है.
_____________
हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay |