कॉमन गोल: अच्छे मकसद के लिए साथ आए फुटबॉलर
अगस्त में मैनचेस्टर यूनाइटेड के फुटबॉलर खुआन माटा ने कॉमन गोल संस्था बनाने की पहल की. इसका मकसद जरूरतमंद फुटबॉलरों की मदद करना है. यह पहल आंदोलन बनता जा रहा है.
खुआन माटा की पहल
स्पेनी मिडफील्डर खुआन माटा ने लिखा, "मैं दुनिया को बदलने में मदद देना चाहता हूं, भले ही ये छोटे स्तर पर हो." कॉमन गोल लॉन्च करते हुए माटा ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि दुनिया भर के दूसरे फुटबॉलर मुझे इस लक्ष्य को पाने में मदद करेंगे."
स्ट्रीट फुटबॉल वर्ल्ड
2010 के वर्ल्डकप विजेता माटा अपनी आय का एक प्रतिशत 2002 में गठित "स्ट्रीट फुटबॉल वर्ल्ड" को दे रहे हैं. ये संस्था 80 देशों में पिछड़े युवा लोगों के लिए 120 सहायता परियोजनाओं का समर्थन करती है. माटा की अपील रंग लायी है.
अमेरिकी महिला फुटबॉलर
अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हीदर ओरायली, मेगन रेपिनॉय और अलेक्स मॉर्गन माटा की परियोजना का समर्थन करने वाले पहले खिलाड़ियों में थे. 2015 में वर्ल्ड कप जीतने वाली रेपिनॉय कहती हैं, "हमने महसूस किया कि महिला फुटबॉल को शुरू से ही साथ होना चाहिए."
पाउलीने ब्रेमर
चैंपियंस लीग विजेता पाउलीने ब्रेमर (कप के साथ) भी पीछे नहीं रही. इस साल गर्मियों में ओलिंपिक लियों से ट्रांसफर होकर मैनचेस्टर सिटी जाने वाली जर्मन फुटबॉलर अक्टूबर 2016 से स्ट्रीट फुटबॉल वर्ल्ड की एम्बैसडर है.
माट्स हुमेल्स
बायर्न म्यूनिख के सेंटर बैक माट्स हुमेल्स इस पहल का समर्थन करने वाले पहले बुंडेसलीगा खिलाड़ी थे. 2014 में विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे हुमेल्स ने कहा, "मैं समझता हूं कि हम फुटबॉल में लगातर बढ़ती सैलरी को मायने देने के लिए ज्यादा कुछ कर सकते हैं." माटा की तरह वे भी एक प्रतिशत आय दान करते हैं.
डेनिस आउगू
श्टुटगार्ट के लिए खेलने वाले डेनिस आउगू अपनी तनख्वाह का दो प्रतिशत चंदे में देते हैं. जर्मनी की राष्ट्रीय टीम में खेल चुके आउगू कहते हैं, "बात फैशनेबल या कूल दिखने की नहीं हैं. बात लोगों की मदद करने की है."
यूलियान नागेल्समन
जर्मनी के फुटबॉल कोच भी अच्छे मकसद के समर्थन में पीछे नहीं. हॉफेनहाइम के ट्रेनर नागेल्समन कहते हैं, "ईमानदारी से कहें, तो इस सेक्टर में बहुत सारा धन कमाने वाले हम लोगों के लिए एक फीसदी कोई समस्या नहीं है."
सैर्ज ग्नाबरी
जर्मनी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सैर्ज ग्नाबरी हॉफेनहाइम के लिए खेल रहे हैं. वे भी माट्स हुमेल्स की तरह फुटबॉल में लगातार बढ़ती आय की बात करते हैं, "मैं चाहता हूं कि खेल का इस्तेमाल अच्छे के लिए हो. इसीलिए मैं कॉमन गोल में शामिल हो रहा हूं."
शिंजी कगावा
खुआन माटा के सहयोगी रहे शिंजी कगावा कहते हैं कि वे इस पहल में इसलिए शामिल हैं ताकि दूसरे लोगों को फुटबॉल का फायदा मिल सके. वे कहते हैं, "यह मुझे उम्मीद देता है और बॉक्स के बाहर देखने में मदद देता है."
जॉर्जियो चिलीनी
जॉर्जियो जैसे अंतरराष्ट्रीय स्टार भी अब इस पहल का हिस्सा बन रहे हैं. इटली के यूवेंटस के खिलाड़ी कहते हैं, "फुटबॉलर के रूप में हम दूसरों के मुकाबले बेहतर स्थिति में हैं. इसे ध्यान में रखना चाहिए और दूसरों की मदद करनी चाहिए."
हसन अली काल्दिरिमी
हसन अली काल्दिरिमी कॉमन गोल में शामिल होने वाले पहले तुर्क खिलाड़ी हैं. जर्मनी में पैदा तुर्क राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी का कहना है, "यदि हम साथ मिलकर काम करें तो फुटबॉल का पूरी दुनिया पर अच्छा और स्थायी असर हो सकता है."