कॉमनवेल्थ खेल तैयारियों का फाइनल इम्तिहान
१८ अगस्त २०१०लेटलतीफी की शिकार खेल परियोजनाओं में भ्रष्टाचार और घोटालों की शिकायतों के मद्देनजर फेनेल को दोबारा इनका जायजा लेने के लिए दिल्ली का रुख करना पड़ा है. इससे पहले मार्च में उन्होंने खेलों की तैयारियों पर संतोष जताते हुए इसे मकाम तक ले जाने को हरी झंडी दे दी थी. लेकिन आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी और कुछ अन्य पदाधिकारियों पर हाल ही में भ्रष्टाचार के आरोप लगने पर फेनेल ने निजी तौर पर चिंता जाहिर की थी. फेनेल इस सिलिसले में कलमाड़ी सहित आला अधिकारियों से जवाब तलब भी करेंगे.
मंगलवार देर शाम दिल्ली पहुंचे फिनेल बुधवार को निर्माणकार्य में देरी का शिकार हो रहे स्टेडियमों को देखने जाएंगे और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा करेंगे. हाल ही में कॉमनवेल्थ के कुछ सदस्य देशों ने सुरक्षा इंतजामों पर संदेह जताया था. इस लिहाज से भी फेनेल का दौरा महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि भारत और अन्य सदस्य देशों को फेनेल की फाइनल रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार है.
इस बीच खेल आयोजन समिति के उपाध्यक्ष रणधीर सिंह आश्वस्त कर चुके है कि सभी निर्माणाधीन स्टेडियम "टॉप क्लास" हैं और एक सप्ताह के भीतर बन कर पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे. सिंह का दावा है कि 3 से 14 अक्टूबर तक होने वाले खेलों के लिए 25 अगस्त तक सभी स्टेडियम बन कर तैयार हो जाएंगे. साथ ही समूचे कामकाज पर पैनी नजर रखी जा रही है और हर काम का बारीकी से निरीक्षण भी किया जा रहा है.
इधर सरकार की ओर से भी फेनेल को सुरक्षा सहित तैयारियों से जुड़े तमाम पहलुओं पर विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जाएगी. तैयारियों से जुड़े सभी पहलुओं पर गंभीर मंथन के बाद फेनेल दिल्ली से रवाना होने से पूर्व अपनी फाइनल रिपोर्ट देंगे.
रिपोर्टः एजेंसियांनिर्मल
संपादनः ए कुमार