1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कॉमनवेल्थ से भारत की प्रतिष्ठा को झटका

२५ सितम्बर २०१०

दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स के भव्य आयोजन के जरिए उभरते भारत की तस्वीर पेश करने की योजना पर पानी फिर गया लगता है. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कहा है कि खेलों से पहले बदइंतजामी, अधकचरी सुविधाओं से प्रतिष्ठा खराब हुई है.

https://p.dw.com/p/PMKD
तस्वीर: picture alliance/dpa

मूडीज का कहना है कि कॉमनवेल्थ खेलगांव की खराब हालत और सुरक्षा चिंताओं के चलते विश्व पटल पर भारत की प्रतिष्ठा आहत हुई है. इससे भारत में निवेश और पर्यटन की संभावनाओं को धक्का लग सकता है.

"सुरक्षा और तैयारी के प्रति चिंताओं के चलते भारत की दुनिया में छवि खराब हुई है. इसका सीधा असर निवेश और पर्यटन पर पड़ सकता है." दिल्ली में 3 से 14 अक्तूबर तक कॉमनवेल्थ गेम्स होने हैं लेकिन 9 दिन बाकी हैं और खेलगांव में अभी तक काम पूरा नहीं हो सका है.

इन खेलों में 70 से ज्यादा देशों के 9,000 से ज्यादा एथलीट और खेल अधिकारी हिस्सा लेंगे. कॉमनवेल्थ गेम्स जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं, नए विवाद खड़े हो रहे हैं. खेल आयोजन समिति पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, आयोजन स्थल पर सुविधाओं और सफाई की कमी की बातें भी सामने आई हैं. "भारत में आधारभूत ढांचे के प्रति विश्वास, बड़े आयोजन कराने और पर्यटकों को लुभाने की उसकी क्षमता पर सवाल खड़े हो रहे हैं."

Indien Commonwealth Games Flash-Galerie
तस्वीर: AP

कुछ ही दिन पहले दिल्ली में जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के बाहर एक निर्माणाधीन ओवरब्रिज गिर जाने से 27 लोग घायल हुए. नेहरू स्टेडियम में ही 3 अक्तूबर को उदघाटन समारोह होना है.

खेलों से ठीक पहले इस तरह की खबरें भारत से आने के बाद कई बड़े खिलाड़ियों ने भारत न आने का फैसला किया. कई टीमों ने भारत रवानगी को कुछ दिनों के लिए टाल दिया. मूडीज के मुताबिक दुनिया भर के समाचार पत्रों में ऐसी खबरों से गलत संदेश गया.

हालांकि मूडीज का यह भी कहना है कि अरबों डॉलर के खेल आयोजन से भारत में बुनियादी ढांचे के विकास मिलेगा और इससे होने वाला फायदा खेलों के बाद भी जारी रहेगा.

Indien Commonwealth Games Flash-Galerie
तस्वीर: AP

लेकिन काम पूरा होने में देरी से भारत को उतना लाभ नहीं मिल पाएगा जितना उसे मिल सकता था. मूडीज के मुताबिक खराब पब्लिसिटी का असर कुछ बड़ी कंपनियों के फैसले पर भी पड़ सकता है जो भारत में विस्तार की योजना बना रही हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें