संक्रमण के मामलों में दुनिया में सबसे बड़ी दैनिक उछाल
२२ अप्रैल २०२१संक्रमण के 3.14 लाख नए मामलों के साथ भारत में अभी तक दर्ज किए गए कुल मामलों की संख्या 1.59 करोड़ हो गई है. पिछले 24 घंटों में देश में कोविड ने 2,104 जान भी ले लीं. इससे पहले संक्रमण के मामलों में दैनिक उछाल का सबसे बड़ा आंकड़ा जनवरी में अमेरिका में देखा गया था, जब वहां एक दिन में 2,97,430 नए मामले सामने आए थे. संक्रमण लगभग सभी राज्यों में तेजी से फैल रहा है, लेकिन केंद्र सरकार का कहना है कि 146 जिले विशेष चिंता का कारण बने हुए हैं.
इन जिलों में पॉजिटिविटी दर (100 टेस्ट में कितने पॉजिटिव आए) 15 प्रतिशत या उससे ऊपर है. पांच राज्यों में एक लाख से ज्यादा सक्रिय मामले हैं, जिनमें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और केरल शामिल हैं. अस्पतालों पर बढ़ते दबाव के बीच दिल्ली समेत कई राज्यों में ऑक्सीजन की भारी कमी का संकट हो गया है.
अस्पताल ऑक्सीजन सप्लाई सुनिश्चित करवाने के लिए कभी पुलिस से मदद मांग रहे हैं, कभी सोशल मीडिया पर आपात संदेश डाल रहे हैं और अदालतों के दरवाजे भी खटखटा रहे हैं. ऐसे ही एक मामले पर सुनवाई करते हुए बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाई. अदालत ने सरकार को कहा कि यह एक राष्ट्रीय आपातकाल है और सरकार को चाहे "भीख मांगनी पड़े, उधार लेना पड़े या चोरी करनी पड़े", उसे ऑक्सीजन का इंतजाम करना पड़ेगा.
कई अस्पतालों को आपात आधार पर ऑक्सीजन उपलब्ध कराई गई है, लेकिन देश में उसकी आपूर्ति बढ़ाने के लिए सरकार इस समय कंपनियों के आवेदनों की समीक्षा कर रही है. केंद्र ने कहा कि इस समय देश में बनने वाली 7,500 मीट्रिक टन ऑक्सीजन में से 6,600 मीट्रिक टन अस्पतालों को भेजी जा रही है. इस बीच सरकार ने टीका ले चुके लोगों के स्वास्थ्य से संबंधित नई जानकारी जारी की और बताया कि जिन्हें टीका लग चुका है उनमें 10,000 में से सिर्फ 2-4 लोगों को संक्रमण हुआ है. केंद्र ने कहा कि यह दिखाता है कि टीके असरदार हैं.