कोरोना वायरस: कुल मामले 700 के पास, मृतकों की संख्या हुई 16
२७ मार्च २०२०पूरे देश में तालाबंदी के बावजूद कोरोना वायरस का संक्रमण रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. तालाबंदी के दूसरे दिन 26 मार्च को एक दिन पहले से भी ज्यादा नए मामले सामने आये. 88 नए मामलों के आने की वजह से संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 700 के पास पहुंच गई. मरने वालों की संख्या में भी तेजी देखने को मिली और यह आंकड़ा एक दिन में 10 से 16 हो गया.
केंद्र सरकार का कहना है कि संक्रमण के मामलों में वृद्धि की दर अभी भी तुलनात्मक रूप से स्थिर है. सरकार का यह भी मानना है कि भारत महामारी के तीसरे चरण में प्रवेश कर गया हो इसका भी कोई ठोस सबूत अभी सामने नहीं आया है.
तालाबंदी के बीच प्रवासी मजदूरों की घर लौटने की जोखिम भरी कोशिशें लगातार जारी हैं. श्रमिक कहीं 100 किलोमीटर पैदल चल कर जाने के इरादे से निकल पड़े हैं, कहीं 500 तो कहीं 1000. कहीं ट्रकों में छिप कर राज्यों की सीमाएं पार करने की कोशिश कर रहे हैं तो कहीं माल ढोने वाली ट्रेनों में.
प्रवासी श्रमिकों के गृह राज्यों ने उनकी मदद करने का आश्वासन दिया है. बिहार सरकार ने इसके लिए 100 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है और दूसरी राज्य सरकारों से समन्वय बनाने का आश्वासन दिया है.
राज्यों में 121 मामलों के साथ महाराष्ट्र सबसे आगे है. राजधानी दिल्ली में लगभग 40 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. एक मोहल्ला क्लिनिक के डॉक्टर के संक्रमित पाए जाने के बाद उनसे संपर्क में आये कम से कम 1000 लोगों का पता लगाया गया है और उन्हें 14 दिनों के लिए खुद को क्वारंटीन करने के लिए कहा गया है. दिल्ली सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि अब से प्रदेश के सभी स्वास्थ्यकर्मियों की नियमित कोविड-19 के लिए जांच होगी.
प्रधानमंत्री ने जी-20 देशों की वर्चुअल बैठक में हिस्सा लिया, जिसमें महामारी से होने वाली आर्थिक नुकसान से मुकाबला करने के लिए वैश्विक अर्थव्यवस्था में 5000 अरब डॉलर की धनराशि डालने का निश्चय किया गया.
दुनिया भर में यह संक्रमण के फैलाव के लिए एक गंभीर दिन रहा. पूरी दुनिया में संक्रमण के मामलों का आंकड़ा पांच लाख के पार चला गया और मृतकों की संख्या 22,000 से भी अधिक हो गई.
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore