1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कोलकाता से वर्ल्ड कप मैच छिना

२७ जनवरी २०११

भारत के सबसे अच्छे क्रिकेट ग्राउंड में वर्ल्ड कप का मैच नहीं खेला जाएगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने साफ कर दिया है कि कोलकाता का इडेन गार्डेन मैच कराने के लिए तैयार नहीं हो पाया है. अब दूसरा ग्राउंड तय करना होग.

https://p.dw.com/p/105t6
इडेन में नहीं होगा मैचतस्वीर: Prabhakar Mani Tiwari

इडेन गार्डेन में भारत और इंग्लैंड के बीच बेहद अहम मुकाबला खेला जाना है. वनडे मैचों की बेहद मजबूत टीमों के बीच 27 फरवरी को मुकाबला होना है और अब आईसीसी ने आयोजकों से कहा है कि वे इडेन गार्डेन की जगह कोई दूसरे ग्राउंड का फैसला करें.

Eden Gardens
आईसीसी का इडेन दौरातस्वीर: Prabhakar Mani Tiwari

इस साल वर्ल्ड कप करा रहे आयोजन समिति के डायरेक्टर रत्नाकर शेट्टी ने कहा, "हम नए ग्राउंड के बारे में विचार कर रहे हैं. हम टूर ऑपरेटर और टिकट बांटने वालों के बारे में भी सोच रहे हैं. निश्चित तौर पर एक बड़ी मुश्किल आने वाली है."

आईसीसी की तीन सदस्यों वाली समिति ने श्रीलंका के तीन क्रिकेट ग्राउंडों कोलंबो, हम्बनतोता, पल्लीकली में मैच खेले जाने की मंजूरी दे दी है. इसके अलावा मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम को भी हरी झंडी मिल गई है. हालांकि वहां कुछ मरम्मत का काम वक्त पर पूरा करना होगा.

इस समिति का कहना है कि कोलकाता का इडेन गार्डेन वक्त पर तैयार नहीं हो सकता है और इसलिए वहां भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप मुकाबला नहीं खेला जाएगा.

रिपोर्टः रॉयटर्स/ए जमाल

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी