कोलकाता से वर्ल्ड कप मैच छिना
२७ जनवरी २०११इडेन गार्डेन में भारत और इंग्लैंड के बीच बेहद अहम मुकाबला खेला जाना है. वनडे मैचों की बेहद मजबूत टीमों के बीच 27 फरवरी को मुकाबला होना है और अब आईसीसी ने आयोजकों से कहा है कि वे इडेन गार्डेन की जगह कोई दूसरे ग्राउंड का फैसला करें.
इस साल वर्ल्ड कप करा रहे आयोजन समिति के डायरेक्टर रत्नाकर शेट्टी ने कहा, "हम नए ग्राउंड के बारे में विचार कर रहे हैं. हम टूर ऑपरेटर और टिकट बांटने वालों के बारे में भी सोच रहे हैं. निश्चित तौर पर एक बड़ी मुश्किल आने वाली है."
आईसीसी की तीन सदस्यों वाली समिति ने श्रीलंका के तीन क्रिकेट ग्राउंडों कोलंबो, हम्बनतोता, पल्लीकली में मैच खेले जाने की मंजूरी दे दी है. इसके अलावा मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम को भी हरी झंडी मिल गई है. हालांकि वहां कुछ मरम्मत का काम वक्त पर पूरा करना होगा.
इस समिति का कहना है कि कोलकाता का इडेन गार्डेन वक्त पर तैयार नहीं हो सकता है और इसलिए वहां भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप मुकाबला नहीं खेला जाएगा.
रिपोर्टः रॉयटर्स/ए जमाल
संपादनः एस गौड़