क्या मुसलमान संस्कृत नहीं पढ़ा सकता?
१९ नवम्बर २०१९राजस्थान में जयपुर के रहने वाले फिरोज खान को बनारस पहुंच कर ये आभास हुआ कि उनके जिस प्रिय विषय ने उन्हें आज यहां तक पहुंचाया, वो दरअसल उनके लिए नहीं है क्योंकि वो एक मुसलमान हैं. फिरोज खान की नियुक्ति के बाद से ही बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय यानी बीएचयू के कुछ छात्रों ने इस बात पर आपत्ति जताई कि एक मुसलमान संस्कृत कैसे पढ़ा सकता है? विश्वविद्यालय ने तो इस आपत्ति को खारिज कर दिया लेकिन छात्र अभी भी विरोध कर रहे हैं और जब फिरोज खान पढ़ाने गए तो भी छात्रों का विरोध जारी रहा.
दरअसल, फिरोज खान की नियुक्ति गत सात नवंबर को बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के साहित्य विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर हुई. कुछ छात्र इस संकाय में गैर हिन्दू की नियुक्ति के विरोध में आ गए और तब से लेकर अब तक लगातार धरना प्रदर्शन जारी है.
विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर राकेश भटनागर का कहना है कि नियुक्ति यूजीसी के नियमों के तहत हुई है इसलिए यह विरोध ठीक नहीं है. वीसी ने प्रदर्शनकारी छात्रों से मुलाकात भी की लेकिन छात्रों ने पिछले 12 दिन से पूरे परिसर में पढ़ाई लिखाई बाधित कर रखा है.
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे शोध छात्र चक्रपाणि ओझा कहते हैं, "यह विरोध फिरोज खान का नहीं, बल्कि धर्म विज्ञान फैकल्टी में एक गैर हिंदू की नियुक्ति का है. अगर यही नियुक्ति विश्वविद्यालय के किसी अन्य फैकल्टी में संस्कृत अध्यापक के रूप में होती तो विरोध नहीं होता. आखिर हिन्दू धर्म के बारे में किसी दूसरे धर्म का व्यक्ति कैसे पढ़ा सकेगा.”
हालांकि फिरोज खान कहते हैं कि उनकी परवरिश ऐसे माहौल में हुई है जहां उन्होंने हिन्दू धर्म और शास्त्र को आम हिन्दुओं की तरह ही बेहद करीब से देखा है. मीडिया से बातचीत में फिरोज खान कहते हैं, "मेरे पिता रमजान खान ने संस्कृत में शास्त्री की उपाधि ली है. मेरे दादा जी भी संस्कृत पढ़े थे. मैंने भी बचपन से संस्कृत पढ़ना शुरू किया और उसी विषय में यूजीसी से फेलोशिप मिल रही है. कभी भी मुस्लिम होने के नाते मुझे कोई परेशानी नहीं हुई. लेकिन नियुक्ति को लेकर चल रहे आंदोलन से मैं हैरान हूं.”
हालांकि बीएचयू प्रशासन ने तो फिरोज खान की नियुक्ति को नियमानुसार बताकर विरोध प्रदर्शन को औचित्यहीन करार दिया है. विश्वविद्यालय के कई अध्यापक भी इस विरोध प्रदर्शन को सही नहीं मान रहे हैं. ये बात अलग है कि प्रदर्शनकारी छात्र कई अध्यापकों के समर्थन का भी दावा कर रहे हैं. बीएचयू के संस्कृत विभाग के ही एक प्राध्यापक नाम ना छापने की शर्त पर कहते हैं, "छात्र नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. नियुक्ति यूजीसी गाइडलाइंस के अनुसार हुई है उसमें धर्म, जाति, लिंग, संप्रदाय के आधार पर भेदभाव किया ही नहीं जा सकता है.”
फिरोज खान कहते हैं कि मेरी नियुक्ति के बाद मेरे घर वाले खुशी से झूम उठे थे लेकिन अब उन्हें बहुत पीड़ा हो रही है. वो कहते हैं, "क्या मैं सिर्फ इसलिए संस्कृत नहीं पढ़ा सकता कि मैं मुसलमान हूं? जहां तक मुझे मालूम है, महामना मदन मोहन मालवीय जी तो ऐसा कभी ना होने देते.”
ऐसा नहीं है कि विश्वविद्यालय में संस्कृत पढ़ाने वाले फिरोज अकेले शख्स हैं. अब तक ऐसे कई मुस्लिम प्राध्यापक हुए हैं जिन्होंने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में न सिर्फ पढ़ाया और पढ़ा रहे हैं बल्कि उनके निर्देशन में तमाम छात्रों ने पीएचडी भी की है. इन छात्रों में हिन्दू और मुसलमान दोनों ही शामिल हैं.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मोहम्मद शरीफ कहते हैं कि वो पिछले ढाई दशक से इस यहां पढ़ा रहे हैं और उनके छात्रों में हिन्दू और मुसलमान दोनों ही होते हैं. मोहम्मद शरीफ कहते हैं कि उन्होंने खुद इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रोफेसर नसरीन नाम की महिला प्राध्यापक से शिक्षा ली है. प्रोफेसर शरीफ की पत्नी भी संस्कृत की प्रोफेसर हैं.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में ही संस्कृत विभागाध्यक्ष रह चुके डॉक्टर खालिद बिन यूसुफ तो संस्कृत के ख्यातिप्राप्त विद्वान हैं. यूसुफ कहते हैं, "भारत की सांस्कृतिक विरासत को समझने के लिए संस्कृत मूल स्रोत है. यही कारण है कि कई मुस्लिम छात्र भी इसे पढ़ते हैं. कुछ विषय के तौर पर और कुछ जानकारी के लिए. एएमयू में तो संस्कृत विभाग में आधे छात्र मुस्लिम होते हैं. मेरे कई मुस्लिम छात्र तमाम विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में पढ़ा रहे हैं.”
महाराष्ट्र के गुलाम दस्तगीर बिराजदार के नाम से भला कौन परिचित नहीं है. मुंबई स्थित उनके घर में कुरान और अन्य इस्लामिक किताबों के अलावा वेद, पुराण, रामायण, गीता और उपनिषद जैसे हिन्दू धार्मिक ग्रंथ भी रखे हुए हैं. 85 वर्षीय बिराजदार विश्व संस्कृत प्रतिष्ठान के पूर्व महासचिव हैं और इस समय वो महाराष्ट्र के स्कूलों में पढ़ाई जाने वाली संस्कृत किताबों की रूपरेखा तैयार करते हैं.
ना सिर्फ संस्कृत बल्कि उर्दू को भी धर्म विशेष से जुड़े विषय के रूप में चिह्नित कर दिया गया है लेकिन ऐसे अनगिनत हिन्दू और अन्य गैर मुस्लिम लोग भी हैं जिन्होंने उर्दू भाषा में ख्याति अर्जित की है. फिराक गोरखपुरी से लेकर गोपीचंद नारंग तक इसकी एक लंबी परंपरा रही है जो आज भी जारी है.
__________________________
हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore