1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्या राजस्थान में कांग्रेस के लिए संकट का अंत हो चुका है?

११ अगस्त २०२०

सचिन पायलट और उनके साथी कांग्रेस विधायकों के विद्रोह खत्म कर देने से पार्टी में खुशी की लहर है, लेकिन क्या वाकई राजस्थान में पार्टी के लिए संकट खत्म हो चुका है? 

https://p.dw.com/p/3glh7
Indien Rajasthan Sachin Pilot
तस्वीर: IANS

सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खेमों के बीच लड़ाई करीब एक महीने तक चली और इसकी वजह से दोनों खेमों का बहुत नुकसान हुआ. पायलट को उप-मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के महत्वपूर्ण पदों से हाथ धोना पड़ा और गहलोत की सरकार गिरने के कगार पर पहुंच गई थी.

यहां तक कि विधान सभा अध्यक्ष ने पायलट और बाकी विधायकों को अयोग्य तक घोषित करने का नोटिस जारी कर दिया, जिसके खिलाफ पायलट खेमे ने राजस्थान हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी थी. यही नहीं, हाई कोर्ट के इस नोटिस पर रोक लगाने पर अध्यक्ष ने हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे दी थी.

पायलट खेमे के विद्रोह के खत्म हो जाने से यह स्पष्ट हो गया है कि एक तरफ अदालती लड़ाई चल रही थी और दूसरी तरफ पूरे मामले को पार्टी के अंदर ही सुलझाने लेने की कोशिश चल रही थी. बताया जा रहा है कि जिस तरह मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ देने से पार्टी कमजोर हो गई, पार्टी हाई कमान राजस्थान में भी वैसी ही स्थिति बन जाने को लेकर चिंतित था.

Kongress Leiter  Ashok Gehlot und  Sachin Pilot Pressekonferenz
दिसंबर 2018 में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए लंबी बातचीत के बाद साथ आए सचिन पायलट और अशोक गहलोत हाथ मिलाते हुए.तस्वीर: IANS

फिर से मेल होने की शर्तें

इसीलिए गहलोत के पायलट को खरी-खोटी सुनाने के बावजूद गांधी परिवार ने पायलट के साथ संवाद के द्वार हमेशा खुले रखे. सही समय आने पर खुद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाडरा पायलट से मिले और उनकी वापसी की शर्तें तय कीं.

सोमवार 10 अगस्त को पार्टी ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि पायलट राहुल गांधी से मिले, उनके समक्ष अपनी शिकायतें रखीं और दोनों के बीच "स्पष्ट, खुली और निर्णायक" चर्चा हुई. बयान में यह भी बताया गया कि पायलट ने राजस्थान में पार्टी और पार्टी की सरकार के हित में काम करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई.

फिर से मेल होने की शर्तों के अनुसार अब पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी पायलट और उनके साथी विधायकों द्वारा उठाए गए मुद्दों के समाधान के लिए एक तीन-सदस्यीय समिति का गठन करेंगी. पायलट और 18 विधायक जयपुर लौट कर पार्टी की बैठकों में भाग लेंगे और फिर 14 अगस्त से शुरू होने वाले विधान सभा के सत्र की बैठकों में भी शामिल होंगे.

Indien Priyanka Gandhi Vadra beim Wahlkampf in Varanasi
राजस्थान के संकट के समाधान का श्रेय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को दिया जा रहा है.तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Deep

गहरा वैमनस्य

इससे कांग्रेस को उम्मीद है कि अगर सदन में सरकार को विश्वास मत का सामना करना भी पड़ता है तो सत्ता पक्ष के पास पूर्ण बहुमत होगा. लेकिन पार्टी के राजस्थान में भविष्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह है कि गहलोत और पायलट के बीच की दूरियां कितनी कम हुई हैं.

बताया जा रहा है कि पायलट लंबे समय से गहलोत द्वारा नजरअंदाज किए जाने की शिकायत कर रहे थे और खुद अपने लिए मुख्यमंत्री पद की मांग कर रहे थे. स्पष्ट है कि उनकी यह मांग तो मानी नहीं गई है. दूसरी तरफ गहलोत ने तो सार्वजनिक रूप से पायलट को "निकम्मा" और "षडयंत्रकारी दिमाग वाला" तक कह दिया था. इतने वैमनस्य के बाद पार्टी इन दोनों नेताओं के बीच सामंजस्य कैसे बनाएगी?

माना जा रहा है कि पायलट को राज्य के बाहर पार्टी में कोई केंद्रीय जिम्मेदारी दी जाएगी ताकि दोनों नेता अलग अलग काम कर सकें और एक दूसरे के रास्ते में नहीं आएं. लेकिन यह व्यवस्था आखिर कब तक सुचारु रूप से चल पाएगी, यह तो भविष्य ही बताएगा.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी