क्या है पशुओं की सामूहिक मौत का राज
चेतावनी: यहां दिखाई गई तस्वीरों से आप विचलित हो सकते हैं! दुनिया के कोने कोने से कई जंगली जीव जन्तुओं की सामूहिक मृत्यु की जानकारी मिल रही है. इन नाटकीय घटनाओं में से कई के कारण उतने ही संदिग्ध और रहस्यमयी बने हुए हैं.
समुद्रवासियों की मौत
2016 में अब तक ही मछलियों की सामूहिक मौत की कम से कम 35 अलग अलग घटनाएं सामने आ चुकी हैं. तस्वीर में दिखाई गई घटना 2015 में रियो डी जेनेरो के एक तट की है जहां 33 मीट्रिक टन भार की मृत मछलियां किनारे आ लगी थीं. कारण प्रदूषण के कारण पानी में सांस लेने के लिए ऑक्सीजन की कमी को बताया गया.
भूखे मरते समुद्री पक्षी
पिछले पूरे साल उत्तरी अमेरिका के पूरे वेस्टर्न कोस्ट इलाके में समुद्री पक्षियों के अनगिनत शव देखे गए. करीब 10,000 शवों को गिना जा सका. जब इन मौतों के पीछे किसी बीमारी या चोट का पता नहीं चल सका तो इसके लिए ग्लोबल वॉर्मिंग को जिम्मेदार माना गया. फरवरी 2016 में भी अलास्का में एक बार फिर करीब 8,000 सीबर्ड मृत पाई गई. इनका मुख्य भोजन मछली है, जो कि खुद भी मर रही हैं.
कछुओं पर हर्पीज अटैक
पूरे विश्व के सबसे बड़े समुद्री कछुओं में एक खतरे में पड़ी समुद्री हरे कछुओं की प्रजाति है. उन पर जानलेवा हर्पीज वायरस ने हमला बोल दिया है. यह वायरस ना केवल कछुए की दृष्टि छीन लेते हैं बल्कि धीरे धीरे उनकी सारी गतिविधियां बंद कर देते हैं. विशेषज्ञ अभी तक इन वायरसों को फैलने से रोकने में कामयाब नहीं हो सके हैं. यहां भी प्रदूषण और ग्लोबल वॉर्मिंग की अहम भूमिका हो सकती है.
हमेशा के लिए सुन्न पड़े हिरण
वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि 2015 के वसंत में ही कुल साइगा हिरणों की आधी आबादी दो हफ्तों से भी कम समय में खत्म हो गई. विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि यह प्रजाति क्लाइमेट चेंज से प्रभावित है और एक साल के अंदर पूरी तरह विलुप्त हो सकती है. शुक्र है कि उसके बाद से अब तक और किसी सामूहिक मृत्यु की सूचना नहीं मिली है.
समुद्र तट की घातक छुट्टियां
2016 की शुरुआत से ही चिली के तट पर विघटित हो रहे हैं हजारों जाएंट स्कविड के मृत शरीर. स्थानीय लोग स्वास्थ्य और सफाई के लिए चिंतित हैं, तो वैज्ञानिक इतने बड़े स्तर पर ऐसा होने को लेकर परेशान हैं. यहां भी ग्लोबल वॉर्मिंग और अल नीनो को संभावित हत्यारा माना जा रहा है.
ड्रैकुला आपके द्वार
2015 में भारत के भोपाल में आसमान से हजारों चमगादड़ गिरे थे. इसके एक साल पहले करीब एक लाख चमगादड़ क्वीन्सलैंड ऑस्ट्रेलिया में भी मृत पाए गए थे. सड़कें, पेड़ और बाजार मरे हुए चमगादड़ों से अटे पड़े थे. ये उड़ने वाले स्तनधारी गर्मी को लेकर बहुत संवेदनशील होते हैं और यही उनके मरने की वजह भी समझी गई.
व्हेलों की आत्महत्या
व्हेलें मरने से पहले खुद ही किनारों की तरफ आती हैं. लेकिन प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन इस प्रक्रिया को और तेज कर रहा है. जर्मनी, अमेरिका, न्यूजीलैंड और चिली तक से सैकड़ों व्हेलों के इस तरह मरने की खबरें आईं. 2016 में ही अब तक यूरोप के तटीय इलाकों में 29 स्पर्म व्हेलें मृत पाई जा चुकी हैं.