क्यों हो रही है न्यूजीलैंड का नाम बदलने की मांग
१५ सितम्बर २०२०एक माउरी राजनीतिक दल का तर्क है कि न्यूजीलैंड को अपनी विरासत को बेहतर ढंग से दर्शाने के लिए एक नए नाम की आवश्यकता है. उन्होंने न्यूजीलैंड की जगह आउतेयरो नाम का सुझाव दिया है, लेकिन प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने इस सुझाव को नकारते हुए कहा है कि नामों की अदलाबदली संभव है. न्यूजीलैंड की माउरी पार्टी ने सोमवार को कहा कि देश की स्वदेशी संस्कृति को बेहतर ढंग से दर्शाने के लिए देश का नाम बदला जाना चाहिए. पार्टी के नेता चाहते हैं कि प्रशांत महासागर में बसे देश को भविष्य में "आउतेयरो" कहा जाए. न्यूजीलैंड की स्वदेशी माउरी भाषा में इस शब्द का अर्थ है 'सफेद बादलों की भूमि', जिसे ते रेयो भी कहा जाता है.
माउरी पार्टी ने एक नीतिगत घोषणा में 2026 तक देश का नाम बदलने की मांग की है और शहरों के नाम भी बदलने का इरादा व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि सभी शहरों और कस्बों के औपनिवेशिक नाम बदलकर पुराने नाम कर दिए जाएंगे. माउरी नेताओं ने टे रेयो और माउरी इतिहास को 10वीं क्लास तक स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने और इसके लिए 4 करोड़ डॉलर खर्च करने की भी मांग की है. ते रेया माउरी के संसाधनों के विकास के लिए भी 2 करोड़ डॉलर की राशि की मांग की गई है.
ब्रिटिश उपनिवेश रहे न्यूजीलैंड में अंग्रेजी और माउरी दोनों ही आधिकारिक भाषाएं हैं. माउरी जनजाति देश का सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है. आबादी में उसका हिस्सा 16.5 प्रतिशत है. न्यूजीलैंड के मूल निवासियों की शिकायत है कि अंग्रेजी बहुत हावी हो गई है और देश के इतिहास को नजरअंदाज करती है. माउरी पार्टी के उम्मीदवार राविरी वाइतिती ने स्टफ वेबसाइट को बताया, "यह अस्वीकार्य है कि देश के सिर्फ 20 प्रतिशत लोग अपनी मूल भाषा बोल सकते हैं जबकि केवल 3 प्रतिशत आबादी ही आधिकारिक भाषा बोल सकती है."
प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने इस प्रस्ताव का पूरा समर्थन तो नहीं किया है, लेकिन कहा है, "मैं अक्सर न्यूजीलैंड के साथ आओटेयारोआ के नाम का अदल बदल कर इस्तेमाल सुन रही हूं और यह एक सकारात्मक बात है." अगले महीने होने वाले आम चुनावों में प्रधानमंत्री के मुख्य प्रतिद्वंद्वी ने कहा कि माउरी पार्टी की योजना दरअसल "हेडलाइन हंटिंग" का प्रयास है. विंस्टन पीटर्स ने एक ट्वीट में कहा, "यह हमारे अंतरराष्ट्रीय मार्केटिंग ब्रांड को असाधारण रूप से भ्रमित कर देगा जबकि निर्यात हमारे आर्थिक अस्तित्व के लिए महत्वपूर्ण होगा."
प्रशांत सागर में स्थित राष्ट्र का नाम बदलने का प्रयास वर्षों से चला आ रहा है. देश को न्यूजीलैंड नाम तब मिला जब यहां नीदरलैंड का औपनिवेशिक युग शुरू हुआ. उस समय डच प्रांत जीलैंड के नाम पर न्यूजीलैंड नाम रखा गया है. औपनिवेशिक काल में ये परिपाटी थी और अमेरिका में भी कई नाम ब्रिटिश शहरों के नाम पर रखे गए थे.
एमजे/एके (डीपीए)
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore