क्वार्टर फाइनल में ब्राजील और बेल्जियम
21वें फुटबॉल विश्वकप के क्वार्टर फाइनल की तस्वीर अब लगभग पूरी साफ हो चुकी है. ब्राजील ने मेक्सिको को तो वहीं बेल्जियम ने जापान को हरा कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
ब्राजील की जीत
विश्वकप के प्री-क्वार्टर फाइनल राउंड में ब्राजील ने मेक्सिको को 2-0 से हरा कर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. इसी के साथ ब्राजील क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया है.
पहला गोल
ब्राजील के लिए पहला गोल टीम के स्टार खिलाड़ी नेमार ने दागा. दूसरे गोल में भी नेमार की भूमिका रही, वहीं मेक्सिको एक भी गोल दागने में असफल रहा.
मेक्सिको की हार
मेक्सिको लगातार सातवीं बार विश्व कप के अंतिम-8 की दौड़ से बाहर हो गया. वहीं ब्राजील ने लगातार सातवीं बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है.
बेल्जियम ने हराया
विश्वकप में धुंआधार प्रदर्शन कर रही बेल्जियम के लिए जापान के साथ मुकाबला आसान नहीं रहा. मैच के अंतिम पलों में बेल्जियम ने जापान के खिलाफ विजय गोल दागा.
जापान का प्रदर्शन
खिताब का प्रबल दावेदार माने जा रहे बेल्जियम के खिलाफ जापान ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन बेल्जियम ने 3-2 से जापान को हरा कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.
5 तस्वीरें
1 | 55 तस्वीरें