खिलाड़ी गिरफ्तार नहीं होंगेः बोर्ड
१ सितम्बर २०१०पाकिस्तानी टीम के मैनेजर यावर सईद ने पहले कहा था कि तीनों खिलाड़ियों को सिर्फ अंदरूनी जांच से ही गुजरना है और इसके लिए उनसे लंदन में पाकिस्तानी हाई कमीशन में पूछताछ की जाएगी. लेकिन अब यह साफ हो गया है कि सलमान बट, मोहम्मद आमेर और मोहम्मद आसिफ से स्कॉटलैंड यार्ड ही पूछताछ करेगी. स्पॉट फिक्सिंग मामले में इन खिलाड़ियों से पहले भी पूछताछ हो चुकी है.
बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि किसी खिलाड़ी पर अब तक चार्ज नहीं लगाए गए हैं, ना ही कोई केस दर्ज हुआ है और वे लोग आने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा, "अब यह साफ है कि स्कॉटलैंड यार्ड ने उन पर कोई चार्ज नहीं बनाए हैं. ना ही किसी खिलाड़ी के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत मिला है."
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए एक वकील कर लिया गया है और वह स्कॉटलैंड यार्ड की पूछताछ के दौरान उनके साथ रहेगा. अधिकारी ने साफ किया कि यह सिर्फ एक सामान्य पूछताछ है और खिलाड़ी आने वाली सीरीज के लिए उपलब्ध हैं.
पाकिस्तानी हाई कमीशन के एक प्रवक्ता ने भी साफ किया कि किसी खिलाड़ी पर गिरफ्तारी का खतरा नहीं है. प्रवक्ता ने कहा, "ये खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर आई टीम के सदस्य हैं और सीरीज में खेल सकते हैं. उन्हें सस्पेंड नहीं किया गया है. ना ही किसी पर औपचारिक रूप से आरोप लगाए गए हैं."
हाई कमीशन ने स्कॉटलैंड यार्ड से जांच की शुरुआती रिपोर्ट भी मांगी है.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः ए जमाल