ऐसे बनेंगे खिलौनों के शौकीन बच्चे टेक एक्सपर्ट
१४ अगस्त २०२०बर्लिन के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में तेज धूप के बावजूद कुछ बच्चे मैदान में डटे हैं और बेहद ध्यान से दो ट्रेनरों को सुन रहे हैं. ट्रेनर बेहद रोचक अंदाज में बच्चों को ड्रोन उड़ाने के गुर सिखा रहे हैं. बीच बीच में उन्हें मल्टीमीडिया फिल्म भी दिखाई जाती है और सवाल जवाब भी होते हैं. बच्चों को कई तरह के ड्रोनों और उन्हें सुरक्षित ढंग से उड़ाने के बारे में बताया जा रहा है.
यह सब कुछ एक समरकैंप के तहत हो रहा है. आज कैंप का चौथा दिन है. ये समर कैंप, बर्लिन की ड्रोनमास्टर्स जूनियर अकेडमी ने शुरू किया है. इसमें 10 से 15 साल के बच्चे हिस्सा ले सकते हैं. इस दौरान बच्चों को हर तरह के ड्रोन उड़ाने का मौका भी मिलता है. धीरे धीरे बच्चे एविएशन और तकनीक में भी दिलचस्पी लेने लगते हैं.
खेल खेल में ट्रेनिंग
उन्हें पता चलता है कि ड्रोन कैसे डिजायन किया जाता है, उसे किस मैटीरियल से बनाया जाता है. वे जरूरी पार्ट्स को 3डी प्रिंटरों के जरिए बनाना सीखते हैं. साथ ही वे यह भी समझने लगते हैं कि ऐसी चीजों को बनाने या उड़ाने के लिए किस तरह के कानूनी नियम मानने होते हैं. एक ड्रोन डिजायन करने और तैयार करने के बाद उसमें कौन सी बैटरी लगाई जाए. रिमोट से भेजे जाने वाले सिग्नलों के जरिए ड्रोन को कैसे कलाबाजियां करना सिखाया जाए, प्रोग्रामिंग उन्हें यह सब भी सिखाती है.
मुख्य ट्रेनर ब्राको मे ट्रिंकवाल्ड ने डीडब्ल्यू को इस समर कैंप का उद्देश्य बताया, "हम ड्रोन रेसिंग के खेल के जरिए अपने प्रतिभागियों को समाज में होती डिजिटलीकरण की प्रक्रिया और नेचुरल साइंस के बारे में सिखाते हैं. ड्रोन को हवा में उड़ाने के लिए जो कुछ भी जरूरी है, गणित, भौतिक विज्ञान या और भी चीजें, हम उन्हें सिखाते हैं.”
सैद्धांतिक ज्ञान का इस्तेमाल
ट्रिंकवाल्ड के साथी फिलिप हॉर्स्टमन बच्चों को सैद्धांतिक ज्ञान को प्रैक्टिकल में बदलना सिखाते हैं. फिलिप कहते हैं, "गणित सिर्फ संख्याओं से खेलने के बारे में नहीं है, आप इसकी मदद से ड्रोन के थर्स्ट, रोटेशन स्पीड और हवा में मैक्सिमम फ्लाइंग टाइम को कैलकुलेट कर सकते हैं.”
फिलिप कहते हैं कि समरकैंप का मकसद बच्चों को ड्रोन पायलट बनाना नहीं है, "हम तो युवाओं का ध्यान तकनीक की तरफ खींच रहे हैं, इसीलिए आप रोबोटिक्स, 3डी प्रिंटिंग और इनसे मिलती जुलती चीजों के बारे में भी बहुत कुछ सुनेंगे.” समरकैंप में हिस्सा लेने वाले कुछ बच्चे बड़े होकर ड्रोन फोटोग्राफर बनना चाहते हैं तो कुछ ड्रोनों को और बेहतर बनाकर नए सेक्टरों में ट्राय करना चाहते हैं.
रिपोर्ट: हार्डी ग्राउपनर/ओएसजे
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore