खेल और खिलाड़ियों की बेहतरीन तस्वीरें
खेलों में कई बार बेहद दिलचस्प और शानदार पल तस्वीरों में कैद हो जाते हैं. हम आपके लिए लाये हैं ऐसी ही कुछ चुनिंदा तस्वीरें.
ये लगा छक्का
केन्या के क्रिकेट मैदान पर चैरिटी के लिए 'लास्ट मेल स्टैंडिंग राइनो कप' का आयोजन हुआ. इस दौरान मसाई योद्धा क्रिकेट टीम के कप्तान ओले मेशामी शॉट खेलते हुए.
ये मारी छलांग
ब्रिटेन के ब्लेक एल्ड्रिज ने रेड बुल की क्लिफ डाइविंग वर्ल्ड सीरिज में हिस्सा लिया था. यह इवेंट आयरलैंड में हुआ था, जहां ब्लेक ने 90 फुट उंचे प्लेटफॉर्म से छलांग लगायी थी.
ओह मिस हो गया
इटली की टीम के खिलाफ गोल की कोशिश में क्रिस्टियानो रोनाल्डो. चैंपियंस लीग का फाइनल उनकी टीम ने 4-1 से जीता, लेकिन वो इस बाइसकिल किक को गोल में नहीं बदल पाए थे.
नन्हें खिलाड़ी
चीन में अमेरिकी फुटबॉल बहुत प्रचलित खेल नहीं है. कम से कम अब तक. फिर भी जो इस खेल को चुनते हैं वे बहुत छोटी उम्र में इसे खेलना शुरू कर देते हैं.
कैसा रहा मेरा शॉट
फ्रेंच ओपन में शॉट मारने के बाद उसे गौर से देखते नोवाक जोकोविच. इस मैच में वे ऑस्ट्रेलिया के डॉमिनिक थिएम से मैच हार गये थे.
लो मैं उड़ा
जर्मनी में जिमनास्टिक करने वालों के लिए नेशनल चैंपियनशिप सबसे बड़ा अवसर होता है. इस बार चैंपियनशिप बर्लिन में आयोजित हुई, जहां कैथीड्रल में भी खिलाड़ियों ने अपनी प्रस्तुति दी.
चले आसमान की तरफ
पोलैंड के कई शहरों में रस्सी पर चलने वाले खेल यानी स्लैकलाइन का आयोजन हुआ. वैसे तो ये खेल जमीन से कम ऊंचाई पर ही होता है, लेकिन कई बार सेफ्टी बेल्ट के साथ बहुत अधिक ऊंचाई पर भी होता है.