1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गद्दाफी जाएं, असद बदल जाएं: ओबामा

२० मई २०११

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि लीबियाई शासक मुअम्मर अल गद्दाफी की सत्ता से विदाई अटल है और तभी लीबिया में लोकतांत्रिक बदलाव हो सकते हैं. गुरुवार को ओबामा ने अरब जगत पर अहम भाषण दिया.

https://p.dw.com/p/11K4J
President Barack Obama delivers a policy address on events in the Middle East at the State Department in Washington, Thursday, May 19, 2011. (AP Photo/Pablo Martinez Monsivais)
तस्वीर: AP

अपने भाषण में ओबामा ने अरब देशों में हाल ही में हुए लोकतंत्र समर्थक आंदोलनों का जिक्र किया. लीबियाई शासक गद्दाफी पर उनका खासा जोर रहा. उन्होंने कहा, "वक्त गद्दाफी के खिलाफ है. उनका अपने देश पर नियंत्रण नहीं है. विपक्ष ने एक वैध और भरोसेमंद अंतरिम परिषद बना ली है."

हटो नहीं तो हटाए जाओगे

वॉशिंगटन में दिए अपने भाषण में ओबामा ने चेतावनी दी कि गद्दाफी को हटना होगा नहीं तो उन्हें जबर्दस्ती हटाया जाएगा. उन्होंने कहा कि ऐसा होने के बाद ही लोकतांत्रिक लीबिया आगे बढ़ पाएगा.

राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि अरब जगत में हाल ही में हुए आंदोलनों ने कूटनीति में एक नया अध्याय खोल दिया है.

विदेश मंत्रालय में दिए इस भाषण में उन्होंने कहा, "अर्थव्यवस्था, सुरक्षा, इतिहास और भाग्य की वजह से अमेरिका का भविष्य मध्य पूर्व के साथ बंधा हुआ है. सुधारों और लोकतांत्रिक बदलावों का समर्थन अमेरिका की नीति होगी."

FILE - In this Wednesday, March 2, 2011 file photo, Libyan Leader Moammar Gadhafi gestures to supporters as he speaks in Tripoli, Libya. The International Criminal Court prosecutor has asked judges to issue arrest warrants for Libyan leader Moammar Gadhafi, his son Seif al-Islam Gadhafi, and his intelligence chief Abdullah al-Sanoussi for crimes against humanity, accusing them of deliberately targeting civilians in their crackdown against rebels. (AP Photo/Ben Curtis, File)
तस्वीर: AP

पहली बार बोले ओबामा

ओबामा का यह भाषण इसलिए अहम है क्योंकि पिछले कई महीनों से जारी अहम लोकतांत्रिक आंदोलनों के बारे में वह पहली बार इतना विस्तार से बोले हैं. उन्होंने कहा, "हमारे पास यह एक ऐतिहासिक मौका है. हम यह दिखा सकते हैं कि अमेरिका किसी तानाशाह की ताकत से ज्यादा सम्मान ट्यूनिशिया की किसी गली में सड़क पर कुछ बेचने वाले का करता है."

सीरिया के बारे में

अमेरिकी राष्ट्रपति ने सीरियाई नेता बशर अल असद को भी गद्दाफी जैसा ही संदेश दिया. उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति असद के पास कोई और विकल्प नहीं है. वह बदलाव का नेतृत्व कर सकते हैं या फिर रास्ते से हट सकते हैं. सीरियाई सरकार को प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाना बंद करना चाहिए और शांतिपूर्ण प्रदर्शनों की इजाजत देनी चाहिए."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ईशा भाटिया