गांगुली, लारा और गिब्स का कोई खरीदार नहीं
८ जनवरी २०११आईपीएल के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास तक ले लेने वाले बंगाल के शेर सौरव दादा के लिए ये बड़ा झटका है. भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल क्रिकेटरों में शुमार सौरव गांगुली दूसरे दिन की नीलामी पर निगाहें जरूर टिकाए बैठे हैं पर कोई पूछने वाला आएगा इसकी उम्मीद कम ही है.
शनिवार की नीलामी में मौजूद एक आईपीएल अधिकारी ने कहा, "इस बात की उम्मीद तो तभी बन गई थी जब गांगुली ने अपनी कम से कम कीमत 2 लाख डॉलर से बढ़ा कर 4 लाख डॉलर कर ली थी. उन्हें लगा होगा उनकी खूब पूछ रहेगी. ये बात समझनी चाहिए कि द्रविड़ और लक्ष्मण तो अभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय हैं लेकिन उनका दौर दो साल पहले ही खत्म हो चुका है."
आईपीएल की धारा में गोता लगाकर महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने भी अपना नाम डुबोया ही है. तीन साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले ब्रायन लारा को खरीदने के लिए कोई टीम सामने नहीं आई.
पहले दिन की नीलामी से ये तो साबित हो गया है कि फ्रेंचाइजी रवींद्र जडेजा जैसे युवा खिलाड़ियों पर तो पैसा लगाने के लिए तैयार हैं लेकिन गांगुली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों पर नहीं. जडेजा को कोच्चि ने साढ़े नौ लाख डॉलर की रकम देकर खरीदा है.
फ्रेंचाइजी मानती हैं कि डेविड जैकब जैसा कोई नया खिलाड़ी या पीयूष चावला जिन्होंने अभी तक आईपीएल में कुछ खास नहीं किया है उनके लिए गांगुली से ज्यादा फायदेमंद है. पहले दिन के नीलामी में नहीं बिकने वालों में क्रिस गेल भी हैं जिन्हें मुख्य रूप से इस लिए खरीदार नहीं मिला क्योंकि पाकिस्तान टीम का वेस्ट इंडीज दौरा आईपीएल के साथ ही हो रहा है.
किंग्स इलेवन पंजाब ने बेहतरीन फिरकी गेंदबाज ग्रैम स्वान के मुकाबले पीयूष चावला को तरजीह दी है और 9 लाख डॉलर की भारी कीमत देकर उन्हें खरीदा है.
पहले दिन की नीलामी में जिन बड़े खिलाड़ियों को खरीदार नहीं मिला उनमें दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर और हर्शेल गिब्स, श्रीलंका के दिल्हारा फर्नन्डो और अजंता मेंडिस, न्यूजीलैंड के जेसी राइडर, इंगलैंड के जेम्स एंडरसन और ल्यूक राइट हैं. आईपीएल 4 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी रविवार को भी जारी रहेगी.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः एस गौड़