1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गांधीजी पर कार्टून फिल्म

२५ जुलाई २०१०

महात्मा गांधी पर एनिमेशन यानी कार्टून फिल्म बन रही है और इसे इस साल के स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज करने की योजना है. फिल्म पर तेजी से काम हो रहा है. इसे कई भाषाओं में तैयार किया जाएगा.

https://p.dw.com/p/OTxx
अब दिखेंगे एनिमेटेड बापूतस्वीर: AP

महात्मा गांधी राष्ट्रीय फाउंडेशन मलयालम भाषा में इस फिल्म को 15 अगस्त को रिलीज कराना चाहता है. गांधीजी पर बनने वाली इस कार्टून फिल्म का नाम है माई डीयर बापूजी.

फाउंडेशन के चेयरमैन एबी जे जोस ने बताया कि फिल्म को हिन्दी, अंग्रेजी और कई दूसरी भाषाओं में डब किया जाएगा. फिल्म के प्रोड्यूसर रीतेश पाझायावत्ती और निर्देशक एके सैबर ने कहा कि इस फिल्म को हिन्दी सहित सभी भारतीय भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि 45 मिनट की इस फिल्म पर साल भर पहले ही काम शुरू कर दिया गया है और इसमें स्पेशल इफेक्ट्स का प्रयोग किया जा रहा है, जो बच्चों को पसंद आए.

फाउंडेशन इस फिल्म को अपने गांधीजी को जानिए मुहिम के तहत रिलीज कराना चाहती है. युवाओं को गांधीजी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यह मुहिम शुरू की गई है. जोस ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को नस्लभेद और आतंकवाद के प्रति जागरूक करना है.

फाउंडेशन गांधीजी के अलावा भारत के दूसरे स्वतंत्रता सेनानियों पर भी फिल्म बनाना चाहता है, जिनमें सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद भी शामिल हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें