गूगल ने वेव का विकास रोका
५ अगस्त २०१०अमेरिकी शहर कैलिफोर्निया में स्थिति कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट उर्स हॉल्त्सले ने एक ब्लॉग में लिखा है कि गूगल के इस नई तकनीक का सॉफ्टवेयर इंजीनियरों ने स्वागत किया था लेकिन इंटरनेट कंपनी की उम्मीदों के विपरीत यूजर्स ने इसे स्वीकार नहीं किया. होल्त्सले ने लिखा है, "वेव ने यूजर्स का वह आकर्षण नहीं देखा जो हम चाहते थे."
गूगल ने निमंत्रण से दिए गए बेटा मोड में वेव का 8 महीने तक परीक्षण किया और उसके बाद इसे इस साल मई में सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराया गया. वेव में ईमेल, ऑनलाइन चैट, सोशल नेटवर्किंग के अलावा विकी की तर्ज पर वेब साइटों तक पहुंचने की सुविधा को मिला दिया गया.
हॉल्त्सले ने लिखा है, "हमारी वेव को स्टैंडअलोन उत्पाद के रूप में विकसित करना जारी रखने की योजना नहीं है, लेकिन हम इस साइट को कम से कम इस साल के अंत तक जारी रखेंगे और इस टेक्नॉलॉजी को दूसरी गूगल परियोजनाओं को उपयोग के लिए देंगे."
हॉल्त्सले का कहना है कि लोगों ने वेव का इस्तेमाल रीयल टाइम में तस्वीरों और वीडियो के आदान प्रदान के लिए करने के अलावा वर्ड डॉक्यूमेंट्स में स्पेलटचेकिमंग के लिए भी किया है. "इसके उपयोग के मामले टेक्नॉलॉली की ताकत दिखाते हैं."
गूगल नए उत्पादों, सेवाओं और सुविधाओं के क्षेत्र में साहसिक निवेश के लिए जाना जाता है, लेकिन साथ उम्मीदों के पूरा न होने पर वह उससे हाथ खींचने के लिए भी तैयार रहता है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: ओ सिंह