गोल हुए पर बराबर रहे ब्रेमेन फ्रैंकफर्ट
९ अप्रैल २०११आइनट्राख्ट फ्रैंकफर्ट की टीम के लिए एकमात्र गोल मार्टिन फेनिन ने किया. फेनिन रेग्युलर खिलाड़ी के तौर पर नहीं बल्कि वैकल्पिक खिलाड़ी के तौर पर मैदान में थे लेकिन अपना काम कर गए. चेक खिलाड़ी फेनिन का यह सालभर बाद पहला गोल है. उन्होंने 83वें मिनट में गोल किया जब ब्रेमेन के सेबास्टियान युंग को छकाते हुए वह गेंद गोल तक ले गए. उन्होंने सिर से गेंद को गोल में डाला. गोलकीपर टिम वीजे पर देखते ही रह गए.
ब्रेमेन इससे पहले ही अपना खाता खोल चुका था. लेकिन उनके लिए खाता खोलने के काम फ्रैंकफर्ट के ही खिलाड़ी ने किया. 58वें मिनट में हालिल आल्टिनटॉप ने अपने ही पाले में गोल कर दिया.
वैसे ब्रेमेन ने 31वें मिनट में भी एक गोल किया था. लेकिन उसकी किस्मत खराब रही और रेफरी ने गोल को वैध मानने से इनकार कर दिया. उसके तीन मिनट बाद किस्मत ने फिर ब्रेमेन को धोखा दिया जब फ्रैंकफर्ट के डिफेंडर मार्को रूस ने गेंद को हाथ से छू दिया. ब्रेमेन के खिलाड़ियों ने पेनल्टी मांगी, लेकिन उन्हें नहीं मिली.
मैच ड्रॉ होने का नतीजा यह निकला है कि ब्रेमन अब भी 12वें नंबर पर है और फ्रैंकफर्ट 13वें नंबर पर. दोनों डेंजर जोन से बस पांच अंक ऊपर हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः ईशा भाटिया