चपाती की चाहत में भारत आएंगे ओबामा
४ जून २०१०नवंबर में ओबामा की यात्रा का सबसे महत्वपूर्ण एजेंडा राजनीतिक तौर से कुछ भी हो निजी तौर पर ओबामा भारतीय खाने का स्वाद चखने को भी प्राथमिकता वाली श्रेणी में रख रहे हैं. वे हिलेरी थाली देखने और चखने के लिए तो उत्सुक हैं ही वह ओबामा थाली की भी शुरुआत करना चाहते हैं.
हिलेरी के नाम की थाली भारत में नई दिल्ली मौर्या होटेल ने शुरू की है. ओबामा बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं ये जानने के लिए कि बुखारा रेस्टोरेंट में हिलेरी थाली में क्या क्या आता है.
ओबामा ने भारत के विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के साथ आए लोगों का अभिवादन नमस्ते के साथ कर सबको चौंका दिया. ओबामा ने रिसेप्शन के दौरान कहा, "आपको शायद मालूम होगा कि अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी भारत को बहुत पसंद करती हैं और वे भी इन्हें बहुत पसंद करते हैं. मुझे ये बताया गया है कि विदेश मंत्री के पसंदीदा रेस्टोरेंट में एक नया आयटम जोड़ा गया है जिसका नाम हिलेरी थाली है. ये सुन कर गंभीर द्विपक्षीय बातचीत में लोग खिलखिला उठे."
ओबामा ने कहा, "हां ये सही है और फिर तुरंत हिलेरी की तरफ मुड़ कर पूछा कि इसमें आता क्या क्या है.. चपाती..."
क्लिंटन ने जवाब दिया कि उसमें तो बहुत सारी चीज़ें होती हैं.. तो फिर लोगों में से किसी ने कहा कि ओबामा को भारत जा कर ये थाली खानी चाहिए. तो ओबामा ने कहा कि हां मैं वो प्लेट ज़रूर खाऊंगा. और मेरी इच्छा है कि मैं ओबामा की थाली भी बनाना चाहूंगा. ओबामा ने कहा कि अमेरिका भारत के साथ सहयोग को अहम मानता है.
रिपोर्टः पीटीआई/आभा मोंढे
रिपोर्टः ए जमाल